उपचुनावों में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन, 6 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज

देश के कुल पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीज़े आज बृहस्पतिवार को आ चुके हैं। इन सीटों पर 26 और 27 फरवरी को मतदान हुए थे। इन सभी सीटों के नतीज़ों को राज्यवार समझते हैं। :
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र की दो सीटों-कस्बा पेठ और चिंचवाड़ पर 26 फरवरी को मतदान हुए थे।
कस्बा पेठ :
कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के कस्बा पेठ उपचुनाव में जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने गढ़ पुणे की इस सीट को बरकरार रखने में विफल रही और भाजपा उम्मीदवार हेमंत रसाने को हार का सामना करना पड़ा। मतगणना के अंतिम दौर के बाद निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, धंगेकर को 73,194 वोट मिले जबकि रसाने को 62,244 वोट मिले।
कस्बा पेठ सीट पर भाजपा 28 साल से जीत दर्ज करती आई थी। पुणे से मौजूदा भाजपा सांसद गिरीश बापट ने 2019 तक पांच बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के गठबंधन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के समर्थन वाले उम्मीदवार धंगेकर ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाबी हासिल की।
चिंचवाड़ :
महाराष्ट्र की जहां एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की वहीं दूसरी सीट चिंचवाड़ में ख़बर लिखे जाने तक भाजपा उम्मीदवार अश्विनी लक्ष्मण जगताप आगे चल रही हैं। वहीं दूसरे स्थान पर एनसीपी के नाना काटे हैं।
झारखंड
झारखंड की रामगढ़ सीट पर आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने जीत दर्ज की। आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने 21,970 मतों के अंतर से संप्रग समर्थित कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो को हराकर बृहस्पतिवार को झारखंड की रामगढ़ सीट का उपचुनाव जीत लिया।
मतगणना पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर उपचुनाव में उतरी आजसू पार्टी को 1,15,669 वोट मिले जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस को 93,699 मत मिले।
बता दें कि कांग्रेस विधायक ममता देवी को आपराधिक मामले में दोषसिद्ध होने पर विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराये जाने के बाद यह उपचुनाव कराया गया।
तमिलनाडु :
तमिलनाडु के इरोड में कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस ईलनगोवन ने जीत हासिल की। वहीं प्रतिद्वंदी AIADMK केएस थेन्नारासु चुनावी मैदान में थे। यह सीट ईवीकेएस ईलनगोवन के पिता और कांग्रेस विधायक थिरुमहान एवरा के निधन के कारण खाली हो गई थी। उपचुनाव में सत्तारूढ़ डीएमके समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार ने AIADMK के उम्मीदवार केएस थेन्नारासु को बड़े अंतर से हराया है।
पश्चिम बंगाल :
पश्चिम बंगाल उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है इस जीत के साथ ही विधानसभा में पार्टी का खाता खुल गया। पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार बायरन विश्वास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी को 22,980 मतों से हरा दिया। इसके साथ ही वह मौजूदा विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाले कांग्रेस के पहले विधायक बन गए हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार मतगणना के 16 दौर पूरे होने के बाद वाम समर्थित विश्वास को 87,667 वोट मिले। जबकि टीएमसी के उम्मीदवार देवाशीष बनर्जी को 64,681 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी दिलीप साहा को 25,815 वोट मिल
पिछले साल दिसंबर में राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में साल 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और वाम मोर्चा का खाता भी नहीं खुल पाया था। आज़ादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ था।
अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश के लुमला सीट पर हुए उपचुनाव के नतीज़े भाजपा के पक्ष में रहे। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। भाजपा की ओर से पूर्व विधायक जंबे ताशी की पत्नी शेरिंग हामु चुनावी मैदान में थीं। आपको बता दें कि इस सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के अलावा किसी ने नामांकन नहीं भरा था। इसी वजह से उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।