Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

CAA -NRC प्रदर्शन: जामिया में फिर एकबार गोलीबारी ,मामला दर्ज

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर रविवार रात दो बदमाशों के कथित गोलीबारी करने की घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।जामिया नगर में इस एक ही सप्ताह में गोलीबारी की यह तीसरी घटना है।
JAMIA

दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर रविवार रात दो बदमाशों के कथित गोलीबारी करने की घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ । संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बनाए गए विश्वविद्यालय के छात्रों और पूर्व छात्रों के समूह ‘जामिया समन्वय समिति’ (जेसीसी) के एक बयान के अनुसार हमलावर लाल रंग की मोटरसाइकिल पर आए थे। बयान में कहा गया है कि एक बदमाश ने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी।

इस पूरी घटना को लेकर जामिया समन्वय समिति के सदस्य साहिल अहमद ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए रविवार रात की घटना के साथ ही शाहीन बाग में हुई फायरिंग और इससे पहले जामिया  में हुए गोलीकांड के बारे में बातचीत की। सुनिए वो क्या कह रहे हैं।

एक छात्र ने कहा, ‘‘ हमने गोली की आवाज सुनी। जब हम बाहर आए तो दो लोगों को स्कूटी पर जाते देखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने वाहन का नंबर तुरन्त लिख लिया और पुलिस को फोन किया। ’’
 
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में रात 11:30 बजे के आसपास 2 अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं और भाग गए। इसके बाद बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय के बाहर एकत्रित हुए और विरोध दर्ज कराया और सतह ही प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जामिया नगर पुलिस स्टेशन के बाहर भी पहुंची।  ये सभी लोगो दिल्ली पुलिस के रैवये को लेकर गुस्सा थे।  ये सभी लोगो अपरधियों पर तुरत और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। 

इसके बाद छात्रों में भारी आक्रोश दिखा जामिया की महिला छात्रों ने कर्फ्यू तोड़ और अपने छात्रावासों से बाहर निकलीं ताकि जामिया मिलिया इस्लामिया में गोलीबारी का विरोध किया जा सके।

JAMIA G.PNG

"जेएंडके हॉस्टल हॉस्टल की वार्डन शुरुआत में लड़कियों को हॉस्टल से बाहर जाने की अनुमति देने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन बाद में  हॉस्टल के छात्रों ने आकर नारेबाजी शुरू कर दी,   इसके बाद वार्डन ने आकर हॉस्टल का गेट खोल दिया था।",  

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और सशस्त्र अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत हत्या की कोशिश का एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

जामिया नगर में इस एक ही सप्ताह में गोलीबारी की यह तीसरी घटना है। गौरतलब है कि शाहीन बाग इलाके में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान शनिवार को 25 वर्षीय एक युवक ने हवा में गोली चलाई थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इससे पहले गत गुरुवार को एक व्यक्ति ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई थी जिसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया का एक छात्र घायल हो गया था।

छात्रसंगठन एसएफआई के दिल्ली राज्य अध्यक्ष सुमित कटरिया ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि जामिया विश्वविद्यालय में आज मध्यरात्रि को चली एक बार फिर गोलियां भाजपा के नफ़रत की राजनीती का परिणाम हैं। भाजपा सरकार एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा दे रही है जिससे पूरे देश में सिर्फ खून ही खून होगा। ये लोग एक कुर्सी के चक्कर में पूरे देश का सत्यानाश कर रहे है।  

(समाचार एजेंसी इनपुट भाषा के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest