महाराष्ट्र : उद्धव की सरकार बची, या गई?
शिवसेना के एकनाथ शिंदे के साथ बाग़ी हुए विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच बीजेपी पर एक बार फिर से पैसे और पोस्ट के दम पर सरकार गिराने की कोशिश का इल्ज़ाम लग रहा है।
1 महीने से ज़्यादा समय के बाद बनी महाराष्ट्र सरकार लड़खड़ा रही है। क़यास लागये जा रहे हैं कि सरकार गिर जाएगी। शिवसेना के एकनाथ शिंदे बाग़ी हो गए हैं और उनका दावा है कि शाम तक गुवाहाटी में उनके पास 46 विधायक मौजूद होंगे। मगर आगे की रणनीति या बीजेपी में शामिल होने की बात नहीं कही गई है।
इस बीच बीजेपी पर एक बार फिर से पैसे और पोस्ट के दम पर सरकार गिराने की कोशिश का इल्ज़ाम लग रहा है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।