सीबीएसई ने दसवीं के इंग्लिश पेपर में पूछे भद्दे, स्त्री विरोधी सवाल, विवाद के बाद मांगी माफ़ी

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने स्त्री विरोधी, प्रतिगामी, पितृसत्तात्मक सोच का मुज़ाहेरा करते हुए शिक्षा के स्तर पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा के इंग्लिश के प्रश्नपत्र में एक अनसीन पैसेज दिया गया जिसमें स्त्रियों की स्वतंत्रता, उनकी पहचान, और परिवार में उनके किरदार के बारे में कई घटिया बातें लिखी गई थीं।
अनसीन पैसेज एक गद्यान्श होता है, जिसे पढ़ कर नीचे दिये गए सवालों के जवाब देने होते हैं। प्रश्नपत्र में दिया गया यह पैसेज 3 हिस्सों में था जिससे जुड़े कम से कम 8 सवालों के जवाब बच्चों को देने थे। पैसेज के पहले हिस्से में युवा बच्चों के बीच अनुशासन की बात करते हुए सैकड़ों सालों पहले की प्रतिगामी और पित्रसत्तात्मक सोच का ज़िक्र किया गया है। लिखा गया है कि "पुरुष की ज़िम्मेदारी बाहर काम करने की होती थी मगर वह घर का मालिक था और उसके डर से बच्चों और नौकरों को सबक मिलता था।" इसी हिस्से में महिलाओं की ज़िम्मेदारी को घर में रहना बताया गया है।
वहीं दूसरे हिस्से की पहली पंक्ति में यह कहा गया है कि बीसवीं सदी में बच्चे अनुशासनहीन हो गए और इसकी सबसे बड़ी वजह 'नारीवादी आंदोलन' थी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इसका मुद्दा आज लोकसभा में उठाया। इस पैसेज को महिला विरोधी बताते हुए सोनिया ने बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय से इस प्रश्नपत्र को तत्काल वापस लेने और इस विषय पर माफी की मांग की। सोनिया गांधी ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा, ‘‘मैं सरकार का ध्यान 11 दिसंबर को सीबीएसई की दसवीं क्लास की परीक्षा के इंग्लिश प्रश्नपत्र में आए एक अप्रिय और प्रतिगामी सोच वाले अनसीन पैसेज को लेकर देशभर में उपजे आक्रोश की ओर दिलाना चाहती हूं।’’
कांग्रेस अध्यक्षा ने पैसेज में लिखे 2 वाक्यों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि, इसमें लिखा है, "महिलाओं को स्वतंत्रता मिलना अनेक तरह की सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं का प्रमुख कारण है और पत्नियां अपने पतियों की बात नहीं सुनती हैं जिसके कारण बच्चे और नौकर अनुशासनहीन होते हैं।"
Will a student be awarded full marks for selecting option A for Question 2? pic.twitter.com/G8Se4mAWD8
— Sulochana (@Sulochana97) December 11, 2021
सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी ने भी इस सवाल पर सीबीएसई पर निशाना साधा। सोशल मीडिया से ले कर संसद तक हुए इस विरोध के बाद सीबीएसई ने एक बयान जारी करते हुए इस पर माफी मांग ली है और यह प्रश्न हटा दिया है, साथ ही यह भी कहा है कि इस प्रश्न के हर किसी को पूरे नंबर दिये जाएंगे।
आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सीबीएसई पर सवाल उठे हैं। इससे पहले गुजरात दंगों से जुड़े एक सवाल पर सीबीएसई ने माफी मांगते हुए कहा था कि ये सवाल बोर्ड के दिशानिर्देशों के ख़िलाफ़ है। सवाल यह था कि मुस्लिम विरोधी गुजरात दंगे किस सरकार के राज में हुए थे?
(भाषा से इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।