Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम पलटने पर सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य की विधानसभा में सुप्रीम कोर्ट द्वारा चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे को पलटने के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा।
kerjiwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य की विधानसभा में सुप्रीम कोर्ट द्वारा चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे को पलटने के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा। भगवद् गीता का हवाला देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया और भाजपा के प्रचलित ‘‘अधर्म’’ का सर्वनाश कर दिया।

केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम के फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट और भारत के प्रधान न्यायाधीश को भी धन्यवाद दिया और कहा कि देश के उन्होंने लोकतंत्र को बचा लिया।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल ने अदालत के फैसले की सरहाना करते हुए कहा, ‘‘ ऐसा लग रहा था मानो सीजेआई के जरिये भगवान खुद बोल रहे हों।’’

शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में 30 जनवरी के चुनाव परिणाम को पलटते हुए पराजित आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का नया महापौर घोषित कर दिया था।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगी और उस पर खुलेआम विधायकों की खरीद-फरोख्त और सरकारें गिराने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि भगवान राम, कृष्ण, शिव-पार्वती के भक्त देश के साथ हैं और आखिरकार भाजपा के ‘‘अधर्म’’ का सर्वनाश हो जाएगा तथा ‘‘धर्म’’ की जीत होगी।

केजरीवाल ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि वह प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोक रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे किसानों को दिल्ली क्यों नहीं आने दे रहे? वे उनकी फसलों की उचित कीमत नहीं देते और उनकी बात भी नहीं सुनी जा रही।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest