Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

माकपा और भाकपा ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

डी राजा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के विफल रहने के कारण ही कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। उन्होंने दावा किया, ‘‘अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध नहीं हैं, ऑक्सीजन नहीं है, दवा नहीं है और टीके का अभाव भी है।’’
माकपा और भाकपा ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

नयी दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोगों को ऑक्सीजन और अस्पतालों में बिस्तर मुहैया कराने में नाकाम रही है।

पार्टी के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेली’ के संपादकीय में यह दावा भी किया गया कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का क्रियान्वयन असंवेदनशील तरीके से किया गया है तथा दो कंपनियों को, टीकों को लेकर मुनाफा कमाने की छूट दी गई।

संपादकीय में कहा गया है, ‘‘कोरोना महामारी 1943 के बंगाल अकाल के बाद सबसे बड़ी त्रासदी है।’’

वामपंथी दल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोगो को ऑक्सीजन और अस्पतालों में बिस्तर मुहैया कराने में विफल रही है।

उधर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के विफल रहने के कारण ही कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध नहीं हैं, ऑक्सीजन नहीं है, दवा नहीं है और टीके का अभाव भी है।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest