Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

माकपा पोलित ब्यूरो ने अमेरिका में क्यूबा के दूतावास पर हमले की निंदा की

खबरों के मुताबिक, गत रविवार की रात वाशिंगटन डी.सी. में क्यूबा के दूतावास पर एक हमलावर ने दो पेट्रोल बम फेंके, लेकिन कोई खास नुकसान नहीं हुआ तथा कोई घायल नहीं हुआ।
Embassy of Cuba
फ़ोटो साभार : AP

नयी दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो ने वाशिंगटन में पिछले दिनों क्यूबा के दूतावास पर हुए हमले की मंगलवार को निंदा की और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का आह्वान किया।

खबरों के मुताबिक, गत रविवार की रात वाशिंगटन डी.सी. में क्यूबा के दूतावास पर एक हमलावर ने दो पेट्रोल बम फेंके, लेकिन कोई खास नुकसान नहीं हुआ तथा कोई घायल नहीं हुआ।

माकपा पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा, ‘‘अप्रैल 2020 के बाद से क्यूबा दूतावास पर यह दूसरा हिंसक हमला है। समाजवादी क्यूबा के प्रति अमेरिकी प्रशासन की शत्रुता के चलते अपराधियों के खिलाफ मुकदमा शुरू होने को लेकर तीन साल से इंतजार हो रहा है।’’

वामपंथी दल ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन राजनयिक संबंधों पर वियना संधि का सख्ती से पालन और कार्यान्वयन करे तथा अपराधियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest