Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

त्रिपुरा हिंसा को लेकर सीपीआई (एम) का बीजेपी पर हमला, राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी

सीपीआई (एम) ने कहा है कि बीजेपी द्वारा सीपीआई(एम), लेफ़्ट फ़्रट और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ चुनाव के बाद की गई हिंसा का पोलित ब्यूरो कड़ी निंदा करता है।
tripura

त्रिपुरा हिंसा को लेकर सीपीआई (एम) ने बीजेपी पर हमला बोला है। पार्टी ने कहा है कि बीजेपी द्वारा सीपीआई(एम), लेफ्ट फ्रंट और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव के बाद की गई हिंसा का पोलित ब्यूरो कड़ी निंदा करता है। सीपीआई (एम) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जब 2 मार्च को परिणाम घोषित किए जा रहे थे और भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही थी तब त्रिपुरा में लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या करने वाली जैसी हिंसा का तांडव शुरू हो गया था। पार्टी ने कहा कि चुनाव में मिले बहुत कम बहुमत को पार्टी स्वीकार करना नहीं चाह रही थी, इस चुनाव में इसके 10 प्रतिशत वोट शेयर कम हो गए और गठबंधन को अपनी मौजूदा 11 सीटें गंवानी पड़ीं, इस तरह बीजेपी हिंसा का ऐसा तांडव मचा रही है।

सीपीआई (एम) ने आगे कहा कि पूरे राज्य में बड़ी संख्या में सीपीआई (एम) के समर्थकों के घरों और संपत्तियों को नष्ट करने के हिंसक हमले, शारीरिक हमले, पैसे की जबरन वसूली और आम लोगों की आजीविका को चौपट करने का सिलसिला जारी है। बड़ी संख्या में घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। 668 मामलों का विवरण राज्य प्रशासन को सौंपा गया है क्योंकि राज्यपाल के मौजूद न होने के चलते सीपीआई (एम) और वाम मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल उनसे नहीं मिल पाया।

पोलित ब्यूरो ने राज्य प्रशासन और कानून प्रवर्तन मशीनरी से कानून और व्यवस्था बहाल करने और पीड़ितों को आवश्यक वित्तीय और चिकित्सा राहत देने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है।

सीपीआई(एम) का पोलित ब्यूरो ने अपनी इकाइयों से आह्वान किया है कि त्रिपुरा में लोकतंत्र की इस हत्या और भाजपा द्वारा दहशत की राजनीति शुरू करने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करें।

सीपीआई (एम) ने ट्वीट करते हुए लिखा, त्रिपुरा में हमारे साथियों पर हमले जारी हैं और सरकार और प्रशासन सो रहा है। त्रिपुरा में लोगों के साथ खड़े हों। लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़े हों।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest