मुज़फ़्फ़रनगर मामले में मुस्लिम बच्चे से मिला माकपा का प्रतिनिधिमंडल
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उस मुस्लिम लड़के और उसके परिवार से मुलाकात की, जिसे पिछले दिनों शिक्षिका के आदेश पर उसके सहपाठियों ने थप्पड़ मारा था।
माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषिनी अली और राज्यसभा सदस्य जॉन ब्रिटास प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।
वापमंथी दल के नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खूबबापुर गांव में लड़के और उसके माता-पिता से उनके घर पर मुलाकात की।
माकपा ने एक बयान में कहा, ‘‘वे (परिवार) गरीब लोग हैं। उनके दो बड़े बेटे चंडीगढ़ में काम करते हैं। उनमें से छोटे को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी और दिहाड़ी मजदूर बनना पड़ा।’’
माकपा नेताओं का कहना है कि उन्हें सूचित किया गया है कि स्कूल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
पार्टी ने कहा, "हम शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग करते हैं। ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश सरकार पक्षपातपूर्ण तरीके से कानूनों को लागू कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।’’
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य पुलिस को नोटिस जारी कर घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।