Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक:  अब नीतीश का आबादी के आधार पर आरक्षण का दांव

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले नीतीश कुमार ने आरक्षण पर बयान देकर नई बहस छेड़ दी है। हालांकि वह भी जानते हैं कि किसी भी आरक्षण का तब फायदा है जब रोज़गार के अवसर मौजूद हों। इसके अलावा ये बात उनकी सहयोगी बीजेपी को भी शायद ही पसंद आए
कार्टून क्लिक

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले नीतीश कुमार ने आरक्षण पर बयान देकर नई बहस छेड़ दी है। पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चाहेंगे कि जितनी आबादी है, उसके हिसाब से आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए। इसमें हम लोगों की कहीं से कोई दो राय नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां तक संख्या का सवाल है, जनगणना होगी तब उसके बारे में निर्णय होगा। यह निर्णय हमारे हाथ में नहीं है।

समझा जा रहा है कि रोज़गार ख़ासकर सरकारी नौकरी के सवाल पर तेजस्वी यादव से मात खा रहे नीतीश ने आबादी के आधार पर आरक्षण का दांव खेला है। हालांकि वह भी जानते हैं कि किसी भी आरक्षण का तब फायदा है जब शिक्षा और रोज़गार के अवसर मौजूद हों। अगर सरकारी नौकरी ही नहीं है तो आरक्षण कितना भी बढ़ा दीजिए, किसी को भी दे दीजिए उसका कोई फायदा नहीं है। हालांकि नीतीश की सहयोगी बीजेपी को शायद ही आरक्षण की ये बात पसंद आए, क्योंकि यह तय है कि देश में आबादी के आधार पर भी दलित और पिछड़ों की संख्या सबसे ज़्यादा है, तभी ये नारा गूंजता है कि ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ और ये बात बीजेपी के अगड़ी जाति के कोर वोटर के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest