Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : कोई ढूंढ कर बताए कितने जमाती?

क्या आप ढूंढकर बताएंगे कि देश और दुनिया में कोरोना संक्रमितों में कितने जमाती हैं और कितने ग़ैर जमाती? दरअसल मरीज़ों का इस तरह बंटवारा, एक सांप्रदायिक एजेंडा है, जो बताता है कि कोरोना से भी ज़्यादा ख़तरनाक नफ़रत का वायरस है, जो हमारे दिमाग़ों में घुस चुका है।
cartoon click

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 23.17 लाख पहुंच गयी है। जिनमें से 1.59 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है।

world_4.JPG

इसी तरह अपने भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8 बजे जारी आकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कुल सक्रमितों की संख्या 15,712 पहुंच गयी है जिनमें से 2,231 लोगों को स्वस्थ किया जा चुका है लेकिन 507 लोगों की मौत भी चुकी है और देश में अभी भी 12,974 सक्रिय मामले मौजूद हैं।

morning_0.JPG

अब क्या आप ढूंढकर बताएंगे कि देश और दुनिया में कितने जमाती हैं और कितने गैर जमाती? दरअसल मरीज़ों की संख्या में बार-बार जमातियों को अलग करके बताना एक ख़ास तरह का सांप्रदायिक एजेंडा है, जो ये बताता है कि कोरोना से ख़तरनाक नफ़रत का वायरस है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest