Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना : मौत से श्मशान में जगह नहीं 

कोरोना से हो रही मौतों में कोरोना से ज्यादा सरकार की भागीदारी है। सालों साल से सरकारी तंत्र के लचर होने की वजह से भारत का स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा पूरे भारत के लिए पर्याप्त तौर पर बन नहीं पाया है।
cartoon

कोरोना से हो रही मौतों में कोरोना से ज्यादा सरकार की भागीदारी है। सालों साल से सरकारी तंत्र के लचर होने की वजह से भारत का स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा पूरे भारत के लिए पर्याप्त तौर पर बन नहीं पाया है। कोरोना संक्रमण से बहुत सारी जिंदगियां मौत के मुंह में जाने से बचाई जा सकती थी, अगर स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा बेहतर होता। यह सब रोज हो रहा है। लेकिन सरकार इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही। वह चुनाव में व्यस्त है। मौत के आंकड़े छुपा रही है लेकिन शमशान में मरने वाले भरते जा रहे हैं और उसकी जगह कम पड़ती जा रही है। अभी कल की ही खबर है कि भोपाल में कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों की सरकारी संख्या 4 बताई गई लेकिन जब पत्रकारों ने भोपाल के शमशान की छानबीन तो पता चला कि तकरीबन 112 लोगों की एक दिन में कोरोना की वजह से मौत हुई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest