कार्टून क्लिक: रुख़ हवाओं का जिधर का है, उधर के हम हैं...

भाजपा से ‘आप’ में आए, जीते, और फिर भाजपा की माला जपने लगे... हम बात कर रहे हैं गुजरात आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भयाणी की। जिनका तन तो आप में है, लेकिन मन अब भी भाजपा में ही है, तभी तो उन्होंने भाजपा को बाहर से समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
विसवादार से विधायक भूपत भयाणी ने ‘आप’ को झटका देने का इशारा तो दे ही दिया है, हालांकि वो कह रहे हैं कि जनता से पूछकर फैसला करूंगा। कि भाजपा में जाऊं या नहीं?
इस मौके पर निदा फ़ाज़ली का यही शेर याद आता है-
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है, उधर के हम हैं
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।