Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: इस महंगाई के लिए थैंक्यू मोदी जी!

अक्टूबर की शुरुआत होते ही एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है, घरेलू सिलेंडर को फिलहाल बख़्श दिया गया है।
cartoon

अक्टूबर की शुरुआत होते ही एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है, घरेलू सिलेंडर को फिलहाल बख़्श दिया गया है। लेकिन कब तक ये भी देखने वाली बात होगी, क्योंकि सब्सिडी तो लगभग बंद हो गई है और बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस का सिलेंडर पहले ही 900 रुपये के करीब पहुंच गया है और आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही एक हज़ार के पार होगा।  

आज की ख़बरों के अनुसार 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 43 रुपये 50 पैसे की वृद्धि की गई है। इस वृद्धि के साथ अब दिल्ली में 19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये का हो गया है। वहीं, नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये पर है।

बता दें एक सितंबर को 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 290.50 रुपये बढ़ चुकी है।

इसके अलावा आपको मालूम ही है कि डीजल की कीमत ने फिर से रिकार्ड ऊंचाई को छुआ है और पेट्रोल भी सबसे उच्चतम स्तर के करीब है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 25 पैसे और 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद बृहस्पतिवार को इनकी कीमतें देश भर में रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गयीं हैं।

समाचार एजेंसी की ख़बर के अनुसार सरकार के स्वामित्व वाले खुदरा ईंधन विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 101.64 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 107.71 रुपये प्रति लीटर हो गयी।

वहीं दिल्ली में डीजल के दाम बढ़कर 89.87 रुपये और मुंबई में 97.52 रुपये प्रति लीटर हो गए।

दो महीने से ज्यादा समय में पेट्रोल की कीमतों में यह दूसरी और डीजल के मामले में पांचवीं वृद्धि है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest