Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नड्डा-बिधूड़ी मुलाकात: चेतावनी मिली या आशीर्वाद!

नड्डा जी ने बिधूड़ी से क्या कहा या बिधूड़ी ने उनके सामने क्या सफ़ाई पेश की, कोई बात बाहर नहीं आई। अब इस सबके बाद तो यही पूछा जा सकता है कि नड्डा जी ने बिधूड़ी को चेतावनी दी या आशीर्वाद।
cartoon

लोकसभा में बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के ख़िलाफ़ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। न लोकसभा स्पीकर के स्तर पर न पार्टी के स्तर पर। हालांकि उनके बचाव की कोशिशें काफ़ी की जा रही हैं। बीजेपी ने सिर्फ़ उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी सिलसिले में सोमवार को ख़बर आई कि बिधूड़ी, पार्टी अध्यक्ष नड्डा से मिलने पहुंचे हैं। कुछ अख़बारों और न्यूज़ चैनल ने लिखा कि बिधूड़ी को नड्डा जी ने तलब किया है। हालांकि ऐसी कोई बात निकल कर नहीं आई। नड्डा जी ने बिधूड़ी से क्या कहा या बिधूड़ी ने उनके सामने क्या सफ़ाई पेश की। कोई बात बाहर नहीं आई। अब इस सबके बाद तो यही पूछा जा सकता है कि नड्डा जी ने बिधूड़ी को चेतावनी दी या आशीर्वाद।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest