Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : नींबू-मिर्ची लेकर स्वागत के लिए हम भी तैयार!

तमाम विवादों में घिरे रफ़ाल लड़ाकू विमान के पहले 5 विमानों की खेप 29 जुलाई को भारतीय वायुसेना को मिलने की उम्मीद है।
cartoon click

तमाम विवादों में घिरे रफ़ाल लड़ाकू विमान के पहले 5 विमानों की खेप 29 जुलाई को भारतीय वायुसेना को मिलने की उम्मीद है। ख़बरों के मुताबिक उसी दिन अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर इसे वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा। 29 जुलाई को वायुसेना में शामिल किए जाने के बाद इसे 20 अगस्त को एक समारोह में वायुसेना में अंतिम रूप से शामिल किया जाएगा।

इंडियन एयर फोर्स ने कहा है कि भारतीय वायुसेना के ऑफिसर्स ने राफेल की तकनीकी पेचीदगियों को समझने के लिए इसकी व्यापक ट्रेनिंग ली है। भारत को फ्रांस से अगले दो सालों में दो स्क्वाड्रन में 36 रफ़ाल मिलने हैं।

आपको याद होगा कि इस सौदे के लिए पिछले साल दशहरे के मौके पर फ्रांस गए हमारे रक्षा मंत्री ने पहला रफ़ाल सौंपे जाने पर उसकी पूरे विधि-विधान से पूजा की थी। उन्होंने न केवल विमान पर धार्मिक निशान बनाया बल्कि नारियल चढ़ाया और उसके पहिये के नीचे नींबू भी रखवाया। आलोचना होने पर उन्होंने कहा था कि यह हमारी आस्था है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest