Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ख़बर भी, नज़र भी:  ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ के दौर में ऊंटों की कौन कहे, अब तो कोरोना को भी कोई नहीं पूछ रहा

राजस्थान का रण अभी थमा नहीं है। सरकार बचाने और गिराने की लड़ाई जारी है। राजभवन और कोर्ट अभी इसके प्रमुख केंद्र बने हुए हैं। लेकिन आपको यह भी मालूम है कि राजस्थान में इस समय कोरोना की क्या स्थिति है? राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गयी है।
cartoon click

राजस्थान का रण अभी थमा नहीं है। राजभवन और कोर्ट अभी इसके प्रमुख केंद्र बने हुए हैं। कैबिनेट की सिफ़ारिश के बावजूद राज्यपाल कलराज मिश्र अभी विधानसभा सत्र बुलाने को राज़ी नहीं हैं। उन्होंने फिर कुछ सवालों के साथ राज्य सरकार का प्रस्ताव वापस भेज दिया है। एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब उन्होंने सरकार के विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को लौटाया है।

समाचार एजेंसी भाषा ने ख़बर दी है कि उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की कार्यवाही 24 जुलाई तक स्थगित करने के लिए कहने संबंधी उच्च न्यायालय के आदेश के ख़िलाफ़ दायर याचिका वापस लेने की अनुमति दी।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने न्यायालय से कहा कि उच्च न्यायालय ने 24 जुलाई को आदेश पारित किया जिसमें कई मामलों को उठाया गया और हमें अपने कानूनी विकल्पों पर विचार करना होगा।

राज्यपाल ने सत्र बुलाने का संशोधित प्रस्ताव सरकार को लौटाया

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का राज्य मंत्रिमंडल का संशोधित प्रस्ताव कुछ 'सवालों' के साथ सरकार को वापस भेजा है। राजभवन सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने कैबिनेट की पत्रावली कुछ सवालों के साथ लौटाई है।

पिछले एक हफ्ते में यह दूसरी बार है, जब राज्यपाल ने सरकार के विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को लौटाया है।

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने विधानसभा सत्र 31 जुलाई से आहूत करने के लिये राज्यपाल को शनिवार देर रात एक संशोधित प्रस्ताव भेजा था। इसमें मंत्रिमंडल ने विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से आहूत करने का आग्रह किया है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 448 नये मामले, सात और लोगों की मौत

राजस्थान में सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गयी, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 631 हो गई है।

इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 448 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36,878 हो गयी है, जिनमें से 10,124 रोगी उपचाराधीन हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को बीकानेर में तीन, अजमेर में दो एवं भरतपुर में दो और संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 631 हो गई है।

केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 182 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 79, भरतपुर में 51, अजमेर में 37, कोटा में 33, बीकानेर में 33, पाली में 24, नागौर में 23 और धौलपुर में 15 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे तक संक्रमण के 448 नये मामले सामने आए, जिनमें से अलवर में 130, अजमेर में 43, नागौर में 38, जयपुर में 36, भीलवाड़ा में 26, सीकर एवं बाड़मेर में 25-25 नये मामले शामिल हैं।

राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest