Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : स्लीपर कोच वाले बैलगाड़ी में आएं, एसी कोच वाले स्टेशन जाएं  

देश के आम जन को बुलेट ट्रेन का सपना दिखाने वाली सरकार ने आम जन से हाईस्पीड ट्रेन भी छीन ली है। जी हां, देश की हाईस्पीड ट्रेन में अब सिर्फ एसी कोच होंगे, स्लीपर कोच हाईस्पीड ट्रेन में नहीं लगेंगे।
cartoon click

देश के आम जन को बुलेट ट्रेन का सपना दिखाने वाली सरकार ने आम जन से हाईस्पीड ट्रेन भी छीन ली है। जी हां, देश की हाईस्पीड ट्रेन में अब सिर्फ एसी कोच होंगेस्लीपर कोच हाईस्पीड ट्रेन में नहीं लगेंगे। इस बात की जानकारी रेलवे के प्रवक्ता ने दी। मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक चलने वाली ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच ही लगेंगे। और इन एसी कोच का किराया कौन अफोर्ड कर सकता है आप जानते ही हैं। फिलहाल कहा जा रहा है कि इन एसी कोच का किराया एसी और स्लीपर कोच के बीच ही रहेगा।

लेकिन सच तो ये है कि अभी भी देश का एक बड़ा तबका स्लीपर कोच तक का किराया अदा करने की स्थिति में ही नहीं आ पाया है, जो थोड़े लोग सक्षम हुए हैं उन्हें भी धीरे-धीरे रेलवे की सुविधा से बाहर कर दिया जा रहा है।

और ये तो शुरुआत है। जैसा दिख रहा है कि धीरे-धीरे पूरे रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है। हालात तो अब ये हो गए हैं कि ट्रेन तो छोड़िए प्लेटफार्म पर भी जाना आम जन के बस नहीं रह गया है।

इसे देखें : आत्मनिर्भर भारत मेल’ : रेलवे प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये का हुआ   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest