Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: कुछ जोड़ने के लिए कुछ छोड़ना ज़रूरी है...लेकिन

विपक्ष के अनुसार आज के हालात में सबसे बड़ी चुनौती देश जोड़ने की है, अगर यह सही है और प्राथमिकता में देश है तो सभी दलों को थोड़ी साझेदारी और थोड़ी कुर्बानी तो देनी होगी यानी कुछ जोड़ने के लिए कुछ छोड़ना भी होगा। क्योंकि कहा भी गया है कि "कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता...”
cartoon

देश-समाज की मांग और राजनीति की मांग थोड़ी अलग होती है। शायद यही वजह है कि मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विपक्षी एकता अभी तक पुख़्ता नहीं हो पाई है। सबकी अपनी राजनीति है और अपने अस्तित्व का सवाल भी। कांग्रेस की अपनी रणनीति है और अन्य विपक्षी दलों की अपनी मजबूरी। क्षेत्रीय दल अपने अपने इलाके में मज़बूत रहेंगे तभी राष्ट्रीय राजनीति में उनकी पूछ और ज़रूरत होगी और राष्ट्रीय दल अलग-अलग राज्यों में मज़बूत होगा तभी उसकी राष्ट्रीय छवि बरकरार रह पाएगी। राजनीति का यही विरोधाभास है और इसी को समझते हुए रणनीति बनाना ही आज की ज़रूरत और समझदारी है। क्योंकि विपक्ष के अनुसार ही आज के हालात में सबसे बड़ी चुनौती देश जोड़ने की है, अगर यह सही है और प्राथमिकता में देश है तो सभी दलों को थोड़ी साझेदारी और थोड़ी कुर्बानी तो देनी होगी। क्योंकि कहा भी गया है कि "कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता...”  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest