Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सरकार की क़ानून वापस न लेने की ज़िद्द बरक़रार, फिर किस पर बातचीत के लिए किसानों को आमंत्रण? 

एक बार फिर उत्तर प्रदेश चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। लेकिन किसानों ने एक बार फिर दोहराया कि बातचीत बिना किसी पूर्व शर्त के होगी।
cartoon

भाजपा सरकार की फसल शायद उसका वोट बैंक है। वह हर समय सारे तिकड़म भिड़ा कर अपने वोट बैंक को बचाने की कोशिश में दिखाई देती है। सर्दी, गर्मी, बरसात, दिन, रात, हवा तूफान सब से जूझते हुए किसान पिछले आठ महीने से सरकार से कृषि कानूनों की वापसी की अपील कर रहे हैं। एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग कर रहे हैं। अपनी मांग को लेकर किसान पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने बड़े मजबूत और ठोस तर्कों के साथ अपनी बात बार-बार रखी है। लेकिन सरकार को जब भी लगता है कि वह किसान आंदोलन से कुछ फायदा निकाल सकती है, तब वह पासा फेंकती है कि हम किसानों से बात करने के लिए तैयार हैं। इस बार भी उत्तर प्रदेश चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने यह पासा फेंका है कि वह किसानों से बात करेगी। लेकिन किसान आंदोलन के नेता भी एक बार फिर पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। उन्होंने पलटकर बड़े ही सीधे अंदाज में जवाब दिया है कि वह बात करने के लिए हमेशा तैयार हैं। लेकिन कोई शर्त नहीं होगी। उनकी मांग वही है जो शुरू से है कि तीनों नए कृषि कानूनों को खत्म किया जाए और एमएससी की लीगल गारंटी लागू की जाए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest