Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: नए स्ट्रेन के लिए नए साल में कोई नया टास्क साहेब!

जब हम पुराने कोरोना वायरस से नहीं डरे, तो नए से क्या डरेंगे। हमें तो बस इंतज़ार है कि साहेब ताली-थाली बजाने जैसा कोई नया टास्क दें तो नए साल में मज़ा आ जाए।
cartoon click

ब्रिटेन में पिछले हफ्तों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन (नया रूप) तेजी से फैलने के बाद दुनियाभर में चिंता बढ़ गई है। भारत सरकार ने भी बिट्रेन से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक 31 दिसंबर से बढ़ाकर 7 जनवरी तक कर दी है। अब केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी है कि 8 जनवरी के बाद ब्रिटेन की उड़ानों को शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल ये सेवा 23 जनवरी तक सीमित दायरे में ही होंगी।  

वैसा ब्रिटेन की पब्लिक हेल्थ संस्था की स्टडी में पाया गया कि है नए स्ट्रेन से डरने की बात नहीं है। यह पुराने स्ट्रेन की तुलना में ज्यादा संक्रामक है, लेकिन उतना जानलेवा नहीं है।

वैसे कोई हम भारतीयों से पूछे तो हम पुराने से ही कहां डरे, या पैनिक हुए। हमारे प्रधानमंत्री जी ने कोरोना से निपटने के ऐसे ऐसे टास्क दिए कि मज़ा आ गया। बाद में हमारे बिहार विधानसभा और हैदराबाद समेत अन्य स्थानीय निकाय चुनावों की भीड़ देखकर तो कोरोना खुद ही घबरा गया। अब बंगाल चुनाव की तैयारी देख नया वाला स्ट्रेन भी दुम दबाकर भाग जाएगा। इसलिए हमें चिंता की क्या ज़रूरत और अब तो वैक्सीन भी आ गई है। अब तो बल्ले-बल्ले है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest