Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : जैक डोर्सी के बयान पर बीजेपी नेता एक सुर में बोले 'कह दो कि ये झूठ है!'

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने भारत सरकार द्वारा ट्विटर पर लगाई गईं बन्दिशों के बारे में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इधर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दैनिक भास्कर के एक संवाददाता को 'बॉस को फ़ोन कर दूँगी' की धमकी दे दी है।
cartoon

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने भारत सरकार द्वारा ट्विटर पर लगाई गईं बन्दिशों के बारे में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इधर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दैनिक भास्कर के एक संवाददाता को 'बॉस को फ़ोन कर दूँगी' की धमकी दे दी है।

जैक डोर्सी ने कहा है कि भारत सरकार ने उनसे किसान आंदोलन के दौरान कई मिन्नतें की थीं जिनमें किसान आंदोलन को कवर कर रहे पत्रकारों और सरकार की आलोचना करने वालों के अकाउंट बंद करने को कहा गया था। जैक डोर्सी ब्रेकिंग पॉइंट नाम एक एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे।  इंटरव्यू के दौरान जब जैक डोर्सी से पूछा गया है कि क्या आपको बीते वर्षों में विदेशी सरकारों की तरफ से भी दबाव का भी सामना करना पड़ा था। जवाब में जैक ने कहा कि भारत सरकार ने उनको यह भी धमकी दी कि "हम भारत में ट्विटर बंद कर देंगे, अगर आपने हमारे क़ानून नहीं माने तो हम आपके कर्मचारियों के यहाँ रेड करेंगे उन्हें जेल में डालेंगे।" जैक ने दावा किया है कि ऐसा किया भी गया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest