Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चे ग्वेरा की बेटी डॉ. एलीडा बोलीं, “सर्वहारा संघर्ष के लिए एकजुट रहें”

जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. ग्वेरा ने सलाह दी कि, “आपने कितनी भी बड़ी ऊंचाई हासिल की हो पर हमेशा लोगों के साथ रहें, जनता के संपर्क में रहें।“
Dr Aleida Guevara

जाने माने कम्युनिस्ट नेता अर्नेस्टो चे ग्वेरा की बेटी डॉ. एलीडा ग्वेरा दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंची। लोगों की भीड़ ने खासकर छात्रों ने कॉलेज स्ट्रीट में एकत्रित होकर चे ग्वेरा की टी-शर्ट और कैप पहन कर उनका स्वागत किया।

अभिभूत ग्वेरा ने अपने भाषण में कहा, “ वर्षों से इस शहर के लोगों की गर्मजोशी और उत्साह बरकरार है।“ भीड़ द्वारा तालियां बजाई गईं। वे 24 वर्ष बाद इस शहर लौटीं। उन्हें क्यूबा के गाने गुआंटानामेरा पर थिरकते देखा गया।

मशहूर संगीतकार कल्याण सेन बरत और उनकी 100 कलाकारों की गायन मंडली ने डॉ. ग्वेरा का स्वागत किया। उन्होंने क्यूबा के गानों जोसे मार्ती के गुआनटारामेरा और कार्लोस पुएबला के अनटिल ऑलवेज़ के बंगाली अनुवाद पर परफॉर्म किया। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भीड़ ने उत्साह दिखाया।

इससे पहले शुक्रवार को, जादवपुर यूनिवर्सिटी के आर्ट फैकल्टी के छात्रों की यूनियन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया(SFI) के नेतृत्व में डॉ. ग्वेरा और उनकी बेटी तथा अर्थशास्त्री एस्तेफ़निया ग्वेरा के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में बोलते हुए मानव अधिकार कार्यकर्ता ने सलाह दी कि छात्रों को सर्वहारा संघर्ष का झंडा ऊंचा रखना है। डॉ. ग्वेरा ने स्पैनिश में अपनी बात कही जिसका SFI के एक कार्यकर्ता ने बांग्ला में अनुवाद किया।

उन्होंने कहा –“मेरे पिता का मानना था कि किसी को संघर्ष में हार नहीं माननी चाहिए। आपको लड़ना होगा और विजय पथ पर आगे बढ़ना होगा। इसलिए साथियों आगे बढ़ो। खूब अध्ययन करो और संघर्ष करो। अपने क्षेत्र में अच्छे पेशेवर बनो।”

उन्होंने सम्मान समारोह के बाद कहा –“कभी पीछे मत हटना। आपने कितनी भी बड़ी ऊंचाई हासिल की हो पर हमेशा लोगों के साथ रहें, जनता के संपर्क में रहें। अपने सर्वहारा संघर्ष में एकजुट रहें। यह कमांडेंट चे ग्वेरा की सीख थी।“ इस दौरान पृष्ठभूमि में हस्ता ला विक्टोरिया सीम्प्रे की धुन बज रही थी।

छात्रों ने प्रसन्नता से जवाब दिया और “इन्कलाब जिंदाबाद” और “एल प्यूब्लो यूनीडो सेरा वेंसिडो” (संगठित लोग हमेशा जीतते हैं) के नारे लगाए।

शनिवार को कोलकाता के NRS अस्पताल में डॉक्टरों की एक सभा में बोलते हुए चिकित्सक ने कहा क्यूबा अपने लोगों के लिए सर्वोत्तम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है जिसमे कैंसर का इलाज और सर्जरी शामिल है, उनका देश भारतीय डॉक्टरों के साथ भी जरूरतमंद लोगों के लिए काम करने को उत्सुक है।

उन्होंने कहा, “विभिन्न आर्थिक बाधाओं के बाबजूद, क्यूबा सभी वर्गों के लोगों के लिए समान अधिकारों के साथ दुनिया में सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखे हुए है। क्यूबा कैंसर के इलाज और सर्जरी के साथ विभिन्न बीमारियों के इलाज की खोज के लिए दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।"

डॉ. ग्वेरा ने कहा, “ अतीत की तरह, क्यूबा के डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता अभी भी कई देशों के साथ अलग अलग मिशन पर काम कर रहे हैं और भविष्य में भी दुनिया के मेहनती लोगों के साथ एकजुटता के लिए इसे जारी रखेंगे।“

मूल रूप से अंग्रेज़ी में प्रकाशित ख़बर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंः

Remain United in Proletarian Struggle, Says Che Guevara’s Daughter Aleida

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest