Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली फॉर फॉर्मर्स के बैनर तले हुए प्रदर्शनों में दिल्ली के नागरिकों ने लिया हिस्सा

एआईकेएससीसी व अन्य किसान संगठनों द्वारा आज बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन।
भारत बंद

संघर्षरत किसानों के साथ दिल्ली की जनता के बैनर तले आज दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन कर भारत बंद, तीनों नए कृषि कानून रद्द करने व बिजली बिल 2020 को वापस लेने की मांगों का समर्थन किया गया। दिल्ली के आजादपुर, मायापुरी गोविंदपुरी, मानसरोवर पार्क, आनंद पर्वत क्षेत्रों में रैली, जुलूस व सभा करके आज के भारत बंद को समर्थन दिया गया। विभिन्न ट्रेड यूनियन, महिला संगठन, छात्र संगठन,अध्यापक संगठन, नौजवान संगठन के साथ बड़ी संख्या में मजदूरों, महिलाओं, छात्रों व बुद्धिजीवियों ने प्रदर्शनों में हिस्सा लिया।

मायापुरी में सुबह 8.30 बजे से सागरपुर चौंक पर इकट्ठे होकर नारे लगाते हुए मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाते हुए प्रदर्शनकारियों को स्थानीय पुलिस द्वारा बीच में रोका गया। उसके बाद प्रदर्शनकारियों की दृढ़ता देखते हुए मायापुरी थाने तक जुलूस को चलने दिया गया जहां पर संगठनों ने आम सभा कर कार्यक्रम का समापन किया।

कालकाजी डिपो के सामने सभी प्रदर्शनकारी इकट्ठा होकर गोविंदपुरी की ओर गए और मेन मार्केट से होते हुए बुध बाजार चौक पर पहुंचकर 15 मिनट के लिए सड़क जाम की। पुलिस ने सड़क  खोलने के लिए मजबूर किया उसके बाद यह जुलूस आगे बढ़ते हुए निरंकारी चौक पहुंचा जहां पर कार्यक्रम का समापन किया गया। जहां-जहां प्रदर्शनकारी पहुंचे वहां दुकानदारों ने बंद का समर्थन करते हुए कुछ देर के लिए दुकानें बंद कर और पोस्टर लेकर भारत बंद का व किसानों के संघर्ष का समर्थन किया।

आजादपुर बस टर्मिनल के निकट सभी प्रदर्शनकारी इकट्ठे हुए और जोरदार नारेबाजी करते हुए वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए सभा की और सभा के अंत में सभी प्रदर्शनकारी एक जुलूस की शक्ल में आजादपुर चौक की ओर बढ़े और जीटी रोड पर बैठ गए और 15 मिनट तक सड़क जाम की।

मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठे हुए प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा जुलूस निकालने ही नहीं दिया गया।  भारी पुलिस बल बुला लिया। नारे लगाने पर भी रोक लगा दी परंतु प्रदर्शनकारियों ने दृढ़ता के साथ नारेबाजी की और भारत बंद का समर्थन किया।

आनंद पर्वत इंडस्ट्रियल एरिया में रैली निकाल कर भारत बंद का समर्थन किया गया।

सभी स्थानों पर प्रदर्शनकारी संघर्षरत किसानों के साथ दिल्ली की जनता का बैनर लेकर अपने-अपने संगठनों के पोस्टर, झंडों के साथ तीनों नए  खेती कानूनों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे । इस दौरान की गई सभाओं  को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

आज के प्रदर्शन में AIUTUC, AITUC, AIFTU (New), CITU, DDSKU, IFTU, IFTU(sarvhars), IMS, INTUC, MEK, TUCI, UTUC, AIDWA, AIMSS, CSW, NFIW, PMS, SEWA, AIDYO, DYFI, KNS, KYS, RYA, AIDSO, BSCEM, DSU, PDSU, PSU, SFI इत्यादि संगठनों ने भाग लिया।

दिल्लीवासियों ने किसानों को अपना समर्थन विभिन्न तरीकों से व्यक्त किया। दुकानदारों ने किसानों के समर्थन में बैनर और पोस्टर लगाए। डॉक्टर्स वकीलों सहित कई पेशेवर संगठनों ने भारत बंद को समर्थन जारी किया।

दिल्ली फॉर फार्मर्स (Delhi For Farmers) सरकार से तीनों कॉर्पोरेट समर्थक कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करता हैं। इन अधिनियमों, जो किसानों को ऋणग्रस्तता में धकेल देगा और किसानों की भूमि को कॉर्पोरेट द्वारा हड़पने की अनुमति देता है,के खिलाफ किसानों के साथ एकजुटता में सतत संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest