Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्यूबा के कोरोना वैक्सीन कैंडिडेट सोबेराना 02 के तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरु

यदि ये वैक्सीन बेहतर परिणाम देती है तो क्यूबा कोविड-19 के ख़िलाफ़ अपना वैक्सीन विकसित करने वाला लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई क्षेत्र का पहला देश बन जाएगा।
क्यूबा के कोरोना वैक्सीन कैंडिडेट सोबेराना 02 के तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरु

क्यूबा का कोरोना वैक्सिन कैंडिडेट फिनले वैक्सीन इंस्टीट्यूट (आईएफवी) के सोबेराना 02 का 4 मार्च को तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया। एक दिन पहले 3 मार्च को देश के सेंटर फॉर स्टेट कंट्रोल ऑफ़ मेडिसीन, मेडिकल इक्विपमेंट एंड डिवाइस (सीईसीएमईडी) ने इसके निष्कर्षों के विस्तृत मूल्यांकन के बाद आईएफवी को वैक्सीन के तीसरी चरण के परीक्षणों को शुरू करने के लिए अधिकृत किया।

सीईसीएमईडी के निदेशक ओल्गा लिडिया जैकोबो कैसानुएवा ने कहा कि "इस टिके ने पर्याप्त सेफ्टी प्रोफाइल पेश किया है और सीईसीएमईडी द्वारा की गई सभी समीक्षाओं को पास कर लिया है।" जैकब कैसानुएवा ने आगे कहा कि "जिन लोगों ने इस परीक्षण में भाग लिया है उन्होंने तटस्थ एंटीबॉडी का विकास किया है, जिसका मतलब है कि ये टीका वायरस के खिलाफ प्रभावी है।"

तीसरे चरण के परीक्षणों का मूल उद्देश्य टीके की क्षमता, सुरक्षा और प्रतिरक्षण क्षमता का मूल्यांकन करना है। इस निर्णायक चरण में ये शोध बहुस्तरीय, अनुकूलनीय, समानांतर समूहों में, क्रमरहित, प्लेसेबो और डबल ब्लाइंड के साथ नियंत्रित होगा।

राजधानी हवाना की आठ नगरपालिकाओं में वितरित 50 टीकाकरण केंद्रों में ये क्लिनिकल ट्रायल किया जाएगा। 19 से 80 वर्ष के बीच के 44,010 वॉलंटियर इस स्टडी में भाग लेंगे और सोबेराना 02 की दो खुराक लेंगे और सोबराना 01 की एक बूस्टर खुराक लेंगे।

सोबेराना 02 और सोबेराना 01 दोनों आईएफवी द्वारा विकसित किए जा रहे हैं। हाल ही में इस संस्थान ने एक नए वैक्सिन कैंडिडेट सोबेराना 01-ए की घोषणा की जो इस संस्थान का तीसरा और देश का पांचवा वैक्सीन कैंडिडेट है और यह स्पष्ट रूप से इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों के लिए है।

3 मार्च को क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डिआज-कैनेल ने पांचवें टीके कैंडिडेट के बारे में घोषणा की और एक ट्वीट के माध्यम से विज्ञान में प्रगति का स्वागत किया।

इन तीन सोबेराना टीकों के अलावा, सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (सीआईजीबी) के वैज्ञानिक अब्दाला और मम्बिसा के टीके को भी विकसित कर रहे हैं। सोबेराना 02 की तरह अब्दाला ने भी पहले दो क्लिनिकल ट्रायलों में सकारात्मक परिणाम दिखाए और इस महीने तीसरे चरण का ट्रायल किया जाएगा।

यदि ये टीके बेहतर परिणाम देते हैं तो क्यूबा अपने स्वयं के टीकों को विकसित करने वाला लैटिन अमेरिकी और कैरिबियन क्षेत्र का पहला देश बन जाएगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest