बुल्ली और सुल्ली डील के बाद ‘क्लब हाउस चैट’ का मामला, हरियाणा से तीन आरोपी गिरफ़्तार
इतिहास की किताबों में जिस तरह से हिंदुस्तान की एकता और भाईचारे के किस्से लिखे गए हैं, अब मानों वो कहीं गुम हो गए हैं, क्योंकि बीते कुछ वक्त से एक धर्म विशेष के लिए जिस तरह से नफ़रत बोने की कोशिश की जा रही है, वो बेहद डरावनी है।
कभी धर्म के नाम नफरती संसदें की जाती हैं तो कभी एक समुदाय की महिलाओं के अस्मिता तक को दांव पर रख दिया जाता है। मानों देश में एक धर्म युद्ध सा छिड़ गया हो।
दरअसल सुल्ली डील्स और बुल्ली बाई ऐप के बाद ऑडियो-चैट एप्लिकेशन ‘क्लब हाउस’ ऐप ने भी जमकर बवाल मचा रखा है, हालांकि इस मामले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इन तीनों आरोपियों को महिलाओं के बारे में घिनौनी और क्रूर बातें करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों में से एक चैट का मॉडरेटर और स्टॉकर है, ट्रांजिट रिमांड के बाद तीनों को मुंबई लाया जाएगा। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही मुंबई की राजा अकादमी ने भी क्लब हाउस चैट में मुस्लिम महिलाओं की बदनामी का आरोप लगाया था।
‘क्लब हाउस चैट’ मामले में गिरफ्तारी के बाद शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर शहर की पुलिस को मामले में गिरफ्तारी के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया कि मुंबई पुलिस को बधाई। उन्होंने क्लब हाउस चैट के खिलाफ भी कार्रवाई की और कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं। नफरत को ना कहें।
Kudos @MumbaiPolice , they have got cracking on the Clubhouse chats too and some arrests have been made. Say no to hate. #Clubhouse
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) January 21, 2022
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने ‘क्लब हाउस ऐप’ और सर्च इंजन ‘गूगल’ को पत्र लिखकर कथित ऑडियो ग्रुप चैट के आयोजक के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसमें कथित तौर पर ‘मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की गई थीं।’
आधिकारिक सूत्रों की माने तो पुलिस ने जांच के तहत ‘ग्रुप ऑडियो चैट’ के कुछ सदस्यों की पहचान भी की, जिसमें दोनों समुदायों के पुरुष और महिलाएं शामिल थे।
मामले में एक अधिकारी का कहना है कि मुंबई के एक संगठन ने ‘क्लब हाउस ऐप’ के संबंध में शहर की पुलिस से शिकायत की थी और उसे निष्क्रिय करने तथा मामला दर्ज करने की मांग की थी।
क्या है क्लबहाउस
क्लबहाउस ऐप ऑडियो चैट पर आधारित एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है। इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता अपनी रुचि के विभिन्न विषयों पर अपनी पसंद के लोगों से बातचीत, चर्चा या साक्षात्कार कर सकता है। यही नहीं कॉमन इंट्रेस्ट के लोगों के बीच आपसी सहमति के बाद एक-दूसरे की चर्चा सुन भी सकते हैं। इसमें पार्ट टॉक बैक, पार्ट कॉन्फ्रेंस कॉल, पार्ट हाउसपार्टी, क्लबहाउस ऑडियो-चैट जैसे कई फीचर्स हैं।
क्लबहाउस ऐप में चैट सेशंस होते हैं, जिनमें लोग समूह बनाकर चर्चाएं कर सकते और अपनी बात रख सकते हैं। इसके तहत ही एक खास समुदाय की महिलाओं को लेकर ग्रप के सदस्यों ने आपस में चर्चा की। क्लबहाउस चैट की यह विवादित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे लेकर हल्ला मचा है। तमाम महिला संगठन इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कह रहे हैं।
सबसे पहले सुल्ली डील्स ऐप के जरिए महिलाओं पर निशाना
खास समुदाय की महिलाओं को निशाना बनाने के लिए कुछ लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। पहले जुलाई, 2021 में सुल्ली डील्स ऐप सामने आया था। इस ऐप में महिलाओं की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट से चुराकर इस्तेमाल की गई और उनकी बोली लगाई गई थी। ये ऐप गिटहब ओपन सोर्स पर बनाया गया था, महिलाओं ने रिपोर्ट दर्ज कराई, कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तब जाकर इस ऐप को बैन किया गया
सुल्ली के बाद बुल्ली बाई ऐप
इसके बाद इस साल की शुरुआत में सुल्ली डील्स के जैसा ही एक और ऐप सामने आया इसका नाम था 'बुल्ली बाई' ऐप। इसे भी गिटहब पर बनाया गया था। इसे लेकर इस साल की पहली जनवरी को एक महिला पत्रकार ने ट्वीट किया और यह बताया कि उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करके इस ऐप पर उनकी बोली लगाई जा रही है।
ज़ाहिर है इन ऐप वाले शिक्षित लोग होंगे, अब आप अंदाज़ा लगाइए कि हमारे देश में शिक्षा और आधुनिक तकनीक की इस्तेमाल किन चीज़ों के लिए किया जा रहा है, किस तरह नौजवानों में एक समुदाय के प्रति ज़हर घोला जा रहा है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।