Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोलंबिया : सामाजिक संगठनों ने सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता मार्को रीवादिनेरा की हत्या की निंदा की

मार्को रीवादिनेरा कई सामाजिक संगठनों के सदस्य थे और उन्होंने ज़मीनी स्तर के किसानों, और देशज समुदायों के आंदोलन के साथ भी काम किया था।
कोलंबिया

19 मार्च को पुतुमायो, कौका और कोफ़ानिया जार्डिनेस डे सुकुमबायोस, नरीनो ने रिपोर्ट किया और दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया के मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मार्को रीवादिनेरा की हत्या की निंदा की।

मार्को पुतुमायो की puerto asis म्यून्सीपालिटी के नुएवा ग्रनाडा में किसानों की बैठक में शिरकत कर रहे थे। दोपहर के क़रीब 2:30 बजे, 3 शख़्स सिविल ड्रेस में आए और उन्हें वहाँ से ले गए। मानवाधिकार संगठन के एक बयान के मुताबिक़, "इसके आधे घंटे बाद ही ख़बर आ गई, कि उनकी हत्या कर दी गई है।"

मार्को नेशनल एगरेरियन कोओर्डिनेटर(सीएनए) और सामाजिक आंदोलन पीपल्स कॉंग्रेस के सदस्य थे। साथ ही वे ASOPUERTOASIS के अध्यक्ष भी थे।

इन सामाजिक संगठनों के साथ साथ विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार और देशज संगठनों ने मार्को की हत्या की निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार तुरंत कार्रवाई करे और जो कार्यकर्ता मार्को के साथ बैठक में शामिल थे, उनको सुरक्षा मुहैया करवाए।

मार्को ने 15 साल से ज़्यादा से विभिन्न ज़मीनी, किसान संगठनों के साथ काम किया था और किसानों के अधिकारों के लिए भी लड़े थे।

पिछले साल से ही मार्को puerto vega teteye corridor के कोका उगाने वाले किसान और केंद्र सरकार के साथ बातचीत में लगातार शामिल हो रहे थे, और किसानों के फसल प्रतिस्थापन की गारंटी की मांग कर रहे थे।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest