Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश भर में 24 घंटों में 9,887 नये मामले, 294 लोगों की मौत

चिंता : भारत, कोरोना से संक्रमित कुल मामलो में छठे स्थान पर पहुंच गया है। साथ ही कोरोना के नये मामलो के साथ-साथ मौत का आकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन में कोरोना से पीड़ित 294 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमे से सबसे ज्यादा यानी 139 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है।
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में यानी कल, 5 जून सुबह 8 बजे से लेकर आज 6 जून सुबह 8 बजे तक, फिर से रिकॉर्ड 9,887 नये मामले दर्ज किये गये हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में कोरोना से पीड़ित 294 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। साथ ही इसी बीच कोरोना से पीड़ित 4,611 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2,36,657 हो गयी है, जिसमें से 1,14,073 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, और कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक 6,642 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,15,942 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 45,24,317 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 1,37,938 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।

COVID-19 India Infographic as on 06 June.jpg

राज्यवार कोरोना के नये मामले

बीते दिन कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले 17 राज्यों से सामने आये हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 2,436 मामले, तमिलनाडु से 1,438 मामले, दिल्ली से 1,330 मामले, कर्नाटक से 515 मामले, गुजरात से 510 मामले, उत्तर प्रदेश से 496 मामले, पश्चिम बंगाल से 427 मामले, हरियाणा से 316 मामले, मध्य प्रदेश से 234 मामले, राजस्थान से 222 मामले, जम्मू और कश्मीर से 182 मामले, असम से 165 मामले, तेलंगाना से 143 मामले, ओडिशा से 130 मामले, छत्तीसगढ़ से 123 मामले, केरल से 111 मामले और बिहार से 103 नये मामले सामने आये हैं।

साथ ही झारखंड से 88 मामले, आंध्र प्रदेश से 80 मामले, उत्तराखंड से 62 मामले, त्रिपुरा से 48 मामले, पंजाब से 46 मामले, गोवा से 30 मामले, पुडुचेरी से 17 मामले, नागालैंड से 14 मामले, हिमाचल प्रदेश से 10 मामले, मणिपुर से 8 मामले, लद्दाख से 7 मामले, मिज़ोरम से 5 मामले, चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश से 3-3 मामले, दादरा और नगर हवेली से 2 मामले और एक नया मामला सिक्किम से सामने आये हैं।

बीते दिन देश के 2 ही राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे रहे जिनमे से कोई नया मामला सामने नहीं आया, जिनमें- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मेघालय शामिल हैं।

SARS Cov2 Pandemic India Map Social as on 6 June.png

राज्यवार कोरोना से मौत

कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 294 मरीज़ों की मौत हो चुकी है, सबसे अधिक मरीज़ों की मौत महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में हुई है। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 139 मरीज़ों की मौत हो चुकी है, दिल्ली में 58 मरीज़ों की मौत हुई और 35 मरीज़ों की मौत गुजरात में हुई है।

साथ ही तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 12-12 मरीज़ों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल में 11 मरीज़ों की मौत हुई, तेलंगाना में 8 मरीज़ों की मौत हुई, मध्य प्रदेश 7 मरीज़ों की मौत हुई, राजस्थान में 5 मरीज़ों की मौत हुई, आंध्र प्रदेश में 2 मरीज़ों की मौत हुई, और एक-एक मरीज़ की मौत जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड और पंजाब में हुई है।

राज्यवार अन्य ख़बरें

पंजाब में महामारी के प्रसार की रोकथाम के लिए कोविड-19 मरीजों के बारे में समय से पता लगाने के लिए जनसंख्या की जांच की प्रक्रिया को मजबूत बनाने के क्रम में पंजाब सरकार ने पैनलबद्ध निजी अस्पतालों/क्लीनिकों और निजी प्रयोगशालाओं द्वारा भेजे जाने वाले कोविड-19 के नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच मुफ्त में करने का फैसला किया है। निजी अस्पतालों को प्रोटोकॉल के तहत नमूनों के लॉजिस्टिक और संग्रह, उनकी पैकिंग तथा नजदीक के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र तक भेजने की व्यवस्था खुद ही करनी होगी।

केरल आईएमए ने अनलॉक 1.0 के तहत राज्य में पूजा के लिए धार्मिक स्थलों और मॉल्स खोले जाने को लेकर राज्य सरकार को आगाह करते हुए संकेत दिया कि इससे अज्ञात स्रोतों से मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है और सामुदायिक संक्रमण की स्थिति भी बन सकती है। राज्य सरकार ने आज केन्द्र सरकार द्वारा जारी एसओपी के आधार पर अनलॉक 1.0 के लिए अपने दिशा-निर्देश जारी किए।

तमिलनाडु में कोविड-19 की रोकथाम के लिए चेन्नई में 15 जोन्स की निगरानी का काम तमिलनाडु के पांच मंत्रियों को सौंपा गया है। राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में होने वाले कोविड-19 के उपचार को मुख्यमंत्री की समग्र स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कर दिया है और उपचार के लिए दरों पर एक सीमा लगा दी है।

कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी कामगारों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी से जिस दूसरे मरीज का उपचार किया गया था, वह ‘स्वस्थ’ हो गया है और उसे आईसीयू से बाहर भेज दिया गया है।

आंध्र प्रदेश में एपीटीडीसी होटल सहित सभी होटल, रेस्टोरेंट का परिचालन 8 जून से शुरू होने जा रहा है, जिनके लिए राज्य सरकार ने एसओपी जारी कर दी हैं। तिरुमाला दर्शन 11 जून से शुरू होने जा रहे हैं और प्रति दिन सिर्फ 6,000 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति होगी। मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एपी पर्यावरण प्रबंधन एजेंसी के तहत राज्य सरकार को कचरा हस्तांतरित करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का शुभारम्भ किया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest