Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश भर में 6,387 नये मामले, 170 लोगों की मौत

बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना से 170 मरीज़ों की मौत हो चुकी है जिनमे 97 मरीज़ों की मौत महाराष्ट्र में हुई है।
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में यानी कल, 26 मई सुबह 8 बजे से लेकर आज 27 मई सुबह 8 बजे तक कोरोना संक्रमण के 6,387 नये मामले सामने आये हैं और कोरोना से पीड़ित 170 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,935 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है।

देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1,51,767 हो गयी है, जिसमें से 42.45 फ़ीसदी यानी 64,426 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, और कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक कुल 4,337 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ देश में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 83,004 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 32,42,160 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 1,16,041 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।

update india 27 May (1).jpg

राज्यवार कोरोना के नये मामले

बीते दिन में सबसे अधिक मामले 10 राज्यों से सामने आये हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 2,091 मामले सामने आये, तमिलनाडु से 646 मामले, दिल्ली से 412 मामले, गुजरात से 361 मामले, बिहार से 253 मामले, राजस्थान से 236 मामले, पश्चिम बंगाल से 193 मामले, मध्य प्रदेश से 165 मामले, हरियाणा से  121 मामले और कर्नाटक से 101 नये मामले सामने आये हैं।

साथ ही जम्मू और कश्मीर से 91 मामले सामने आये, असम से 90 मामले, ओडिशा से 79 मामले, तेलंगाना से 71 मामले, छत्तीसगढ़ से 70 मामले, केरल से 67 मामले, आंध्र प्रदेश से 61 मामले, उत्तराखंड से 52 मामले, झारखंड से 49 मामले, पंजाब से 46 मामले, चंडीगढ़ से 28 मामले, हिमाचल प्रदेश से 24 मामले, उत्तर प्रदेश से 16 मामले, त्रिपुरा से 13 मामले, पुडुचेरी से 5 मामले और एक-एक नया मामला लद्दाख, मेघालय और नागालैंड से सामने आया है |

बीते दिन देश के 7 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश से कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिनमें- गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली, मिज़ोरम और सिक्किम शामिल हैं।

राज्यवार कोरोना से मौत

कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 170 मरीज़ों की मौत हुई है, सबसे अधिक मरीज़ों की मौत के मामले महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से ही सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में अब तक की सबसे ज्यादा 97 मरीज़ों की मौत हो चुकी है, गुजरात में 27 मरीज़ों की मौत हुई और दिल्ली में 12 मरीज़ों की मौत हो चुकी है।

साथ ही तमिलनाडु में 9 मरीज़ों की मौत हुई है, 5-5 मरीज़ों की मौत पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हुई, 3 मरीज़ों की मौत राजस्थान में हुई और एक-एक मरीज़ की मौत हरियाणा, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में हुई है।

कोरोना से जुड़ी अन्य ख़बरें

स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने उन 5 राज्यों से बातचीत की, जहां घर लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है जिनमे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश शामिल है स्वास्थ्य सचिव ने इन राज्यों के मुख्य सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों और एनएचएम निदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। लॉकडाउन नियमों में ढील दिए जाने और अंतरराज्यीय पलायन की इजाजत दिए जाने के बाद इन राज्यों में पिछले तीन सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह दोहराया गया कि राज्यों को क्वारंटाइन केन्द्रों, आईसीयू / वेंटिलेटर/ऑक्सीजन बेड आदि के साथ मौजूदा उपलब्ध स्वास्थ्य ढांचे के आकलन पर ध्यान देने की जरूरत है, और अगले दो महीनों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसे मजबूत करने की आवश्यकता है। गैर-कोविड आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में, साथ ही राज्यों को टीबी, कुष्ठ रोग, सीओपीडी, गैर-संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, चोटों के लिए उपचार और दुर्घटनाओं के कारण ट्रॉमा के लिए तत्काल उपाय करने की भी आवश्यकता है।

पर्यटन मंत्रालय ने होटल और अन्य आवास इकाइयों के अनुमोदन/वर्गीकरण की वैधता अवधि 30 जून 2020 तक बढ़ायी है पर्यटन मंत्रालय विभिन्न श्रेणियों के पर्यटकों के लिए अपेक्षित मानकों के अनुरूप स्टार रेटिंग प्रणाली के तहत होटलों का वर्गीकरण करता है। यह वर्गीकरण पांच साल की अवधि के लिए वैध होता है। कोविड-19 महामारी के कारण यह निर्णय लिया गया है कि होटल या अन्य आवास इकाइयों के अनुमोदन या प्रमाणपत्रों की वैधता, जिनकी परियोजना अनुमोदन/ पुनर्नवीनीकरण की अवधि समाप्त हो गई है या (24.03.2020 से 29.6.2020) के दौरान समाप्त होने की संभावना है,  को 30.06.2020 तक बढ़ाया गया है। इसी तरह, मंत्रालय के पास ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर, एडवेंचर टूर ऑपरेटर, डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर और टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर आदि को मंजूरी देने की योजना है। कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन की अवधि के दौरान मार्च 2020 से निरीक्षण कार्य और आवेदन की जांच को स्थगित करना पड़ा है। इसे देखते हुए पर्यटन मंत्रालय ने टूर ऑपरेटर (इनबाउंड, घरेलू, एडवेंचर), ट्रैवल एजेंट और टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर की सभी श्रेणियों को छह महीने की छूट या विस्तार की अनुमति देने का निर्णय लिया है।

केरल के मुख्यमंत्री ने राज्य के सांसदों और विधायकों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे कोविड के खिलाफ लड़ाई में राज्य को पूर्ण सहयोग देने का अनुरोध किया, क्योंकि दूसरे राज्यों और विदेश से लौटने वालों से जुड़े मामले बढ़ते जा रहे हैं। पूर्व में स्थगित हुईं एसएसएलसी और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं, जिनमें कोविड से जुड़ी सावधानियों का पालन किया गया। 

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest