Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश भर में 6,566 नये मामले, 194 लोगों की मौत

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,566 नये मामले सामने आये हैं। देश भर में अब कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1,58,333 हो गयी है।
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में यानी कल, 27 मई सुबह 8 बजे से लेकर आज 28 मई सुबह 8 बजे तक कोरोना संक्रमण के 6,566 नये मामले सामने आये हैं और कोरोना के कारण 194 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,266 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है।

देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1,58,333 हो गयी है, जिसमें से 42.75 फ़ीसदी यानी 67,692 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, और कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक कुल 4,531 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ देश में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 86,110 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 33,62,136 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 1,19,976 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।

update india 28 May.jpg

राज्यवार कोरोना के नये मामले

कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले 12 राज्यों से सामने आये हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 2,190 मामले सामने आये, तमिलनाडु से 817 मामले, दिल्ली से 792 मामले, उत्तर प्रदेश से 443 मामले, गुजरात से 374 मामले, मध्य प्रदेश से 237 मामले, पश्चिम बंगाल से 183 मामले, राजस्थान से 167 मामले, असम से 165 मामले, जम्मू और कश्मीर से 162 मामले, कर्नाटक से 135 मामले और तेलंगाना से 107 नये मामले सामने आये हैं।

साथ ही बिहार से 78 मामले सामने आये, ओडिशा और हरियाणा से 76-76 मामले, उत्तराखंड से 68 मामले, केरल से 41 मामले, पंजाब से 33 मामले, हिमाचल प्रदेश से 26 मामले, त्रिपुरा से 23 मामले, झारखंड से 22 मामले, चंडीगढ़ से 13 मामले, छत्तीसगढ़ से 8 मामले, मणिपुर और मेघालय से 5-5 मामले और एक नया मामला गोवा से सामने आया है |

बीते दिन देश के 9 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश से कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिनमें- आंध्र प्रदेश, लद्दाख, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, दादरा और नगर हवेली, मिज़ोरम और सिक्किम शामिल हैं।

CORONA India Map for Social 28 May.png

राज्यवार कोरोना से मौत

कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 194 मरीज़ों की मौत हो चुकी है, सबसे अधिक मरीज़ों की मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में अब तक की सबसे ज्यादा यानी 105 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि कुल 4,531 मरीज़ों की मौत में से 1,897 मरीज़ों की मौत महाराष्ट्र में ही हुई है।

साथ ही 24 घंटों में गुजरात में 23 मरीज़ों की मौत हुई, दिल्ली में 15 मरीज़ों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 12 मरीज़ों की मौत हुई, मध्य प्रदेश में 8 मरीज़ों की मौत हुई, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में 6-6 मरीज़ों की मौत हुई, राजस्थान और कर्नाटक में 3-3 मरीज़ों की मौत हुई, जम्मू कश्मीर और बिहार में 2-2 मरीज़ों की मौत हुई और एक-एक मरीज़ की मौत हरियाणा, केरल और आंध्र प्रदेश में हुई है।

कोरोना से जुड़ी अन्य राज्यवार ख़बरें

चंडीगढ़ केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासक ने म्युनिसिपल, पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों सहित सभी सरकारी कर्मचारियों को नियंत्रण (कंटेनमेंट) क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारी निभाते समय सभी उपयुक्त सुरक्षात्मक उपकरणों के उपयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासक ने उप आयुक्त को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में राशन का वितरण किया जाए। निजी दानदाताओं और एनजीओ को इस कार्य में अंशदान के लिए जोड़ा जाना चाहिए। प्रशासक ने आयुक्त, नगर निगम को नियंत्रण क्षेत्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही कचरा विशेषकर चिकित्सा क्षेत्र से मिले कचरे का उचित निस्तारण करने के लिए भी कहा है।

पंजाब सरकार के दिशा-निर्देश

पंजाब सरकार ने हवाई, रेल और सड़क मार्ग से आ रहे सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों के लिए समेकित और समग्र दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार के अनुसार, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा परीक्षण, निगरानी और आइसोलेशन (एकांतवास) ही एक मात्र उपाय है। सामान्य निगरानी के उद्देश्य से सरकार औचक आधार पर राज्य में आने वाले लोगों के ज्यादा परीक्षण कर सकती है, उदाहरण के लिए, अमृतसर और मोहाली हवाई अड्डों पर औचक आधार पर कुछ घरेलू यात्रियों के परीक्षण किए गए हैं।

केरल की चिंता

केरल राज्य मंत्रिमंडल ने इस बात पर विचार किया कि नियमों में छूट के बाद लोग व्यापक स्तर पर लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। राज्य में मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है और वर्तमान में कुल मामले 415 के स्तर पर पहुंच गए हैं, जिनमें से पिछले चार दिन में ही 231 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कल ही 67 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जो किसी एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इनमें विदेश से आए 133 लोग और दूसरे राज्यों से आए 178 लोग शामिल हैं। अभी तक 1.35 लाख पंजीकृत लोगों में से सिर्फ 11,189 लोग ही विदेश से वापस लौटे हैं।

नायडू के ख़िलाफ़ याचिका की जांच

आंध्र प्रदेश  उच्च न्यायालय विपक्षी नेता चंद्रबाबू नायडू द्वारा लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के खिलाफ दायर याचिका पर जांच कराएगा। राज्य सरकार ने नियंत्रण क्षेत्रों के अलावा दूसरे क्षेत्रों में फूड स्टॉल, टेक्सटाइल, ज्वैलरी स्टोर फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।

तेलंगाना में हाई अलर्ट

तेलंगाना में टिड्डियों के हमले को देखते हुए महाराष्ट्र से लगे तेलंगाना के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सामूहीकरण के चलते हैदराबाद और रंगारेड्डी में कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं।

मणिपुर में वंचित तबकों को सहायता

मणिपुर राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए वंचित तबकों को सहायता देने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (आईजीएनओएपीएस), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (आईजीएनडब्ल्यूपीएस) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना (आईजीएनडीपीएस) के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 500 रुपये की अनुग्रह राशि दी है।

मिजोरम में परीक्षा

मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एचएस स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा और एचएसएलसी परीक्षा (कम्पार्टमेंटल) 2020 को 11 केन्द्रों पर 16 जून को कराना तय किया है।

नागालैंड ने विशेष ट्रेनों और बसों की व्यवस्था की

नागालैंड सरकार ने फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए गोवा, आंध्र प्रदेश, बेंगलुरु, राजस्थान से विशेष ट्रेनों और पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, दमन और दीव तथा लखनऊ से विशेष बसों की व्यवस्था की है। कोविड-19 होर्टीकल्चर स्पेशल ड्राइव टीम ने ‘ग्रो मोर, प्रोड्यूस मोर, अर्न मोर’ (ज्यादा बढ़ो, ज्यादा पैदा करो, ज्यादा कमाओ) थीम के साथ लॉकडाउन के दौरान कृषि और उद्यानिकी गतिविधियों का आयोजन किया।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest