Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश भर में बीते 24 घंटो में 9,983 नये मामले, 206 लोगों की मौत

देश भर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9,983 नये मामले सामने आये हैं। देश भर में कोरोना के मामलों की संख्या ढाई लाख के पार पहुंच गयी है।
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में यानी कल, 7 जून सुबह 8 बजे से लेकर आज 8 जून सुबह 8 बजे तक, 9,983 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में कोरोना से पीड़ित 206 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। साथ ही इसी बीच कोरोना से पीड़ित 4,802 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2,56,611 हो गयी है, जिसमें से 1,24,095 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, और कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक 7,135 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,25,381 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 47,74,434 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 1,08,048 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।

राज्यवार कोरोना के नये मामले

बीते दिन कोरोना संक्रमण के 9,983 नए मामले सामने आये, जिनमें - महाराष्ट्र से 3,007 मामले, तमिलनाडु से 1,515 मामले, उत्तर प्रदेश से 803 मामले, जम्मू और कश्मीर से 620 मामले, हरियाणा से 496 मामले, गुजरात से 478 मामले, पश्चिम बंगाल से 449 मामले, राजस्थान से 268 मामले, कर्नाटक से 239 मामले, आंध्र प्रदेश से 198 मामले, मध्य प्रदेश से 173 मामले, बिहार से भी 173 मामले, असम से 168 मामले, छत्तीसगढ़ से 150 मामले और केरल से 107 नये मामले सामने आये हैं।

साथ ही झारखंड से 99 मामले, पंजाब से 93 मामले, तेलंगाना से 84 मामले, ओडिशा से 75 मामले, त्रिपुरा से 53 मामले, उत्तराखंड से 52 मामले, गोवा से 33 मामले, मणिपुर से 15 मामले, हिमाचल प्रदेश से 13 मामले, नागालैंड से 11 मामले, मिज़ोरम से 10 मामले, चंडीगढ़ से 5 मामले, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश से 4-4 मामले, मेघालय से 3 मामले और एक नया मामला दादरा और नगर हवेली से सामने आया है |

बीते दिन देश के 4 ही राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे रहे जिनमें कोई नया मामला सामने नहीं आया, जिनमें- दिल्ली, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम शामिल हैं।

राज्यवार कोरोना से मौत

कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 206 मरीज़ों की मौत हो चुकी है, महाराष्ट्र और गुजरात में मरने वालो का आंकड़ा सबसे ज़्यादा है। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 91 मरीज़ों की मौत हो चुकी है और 30 मरीज़ों की मौत गुजरात में हुई है।

साथ ही तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 18-18 मरीज़ों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश 13-13 मरीज़ों की मौत हुई, हरियाणा में 4 मरीज़ों की मौत हुई, दो-दो मरीज़ों की मौत जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में हुई है, और एक-एक मरीज़ों की मौत पंजाब और ओडिशा में हुई है।

राज्यों की अन्य ख़बरें

पंजाब राज्य के नागरिकों को अपने काम के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए जरूरी राहत देते हुए पंजाब सरकार ने सभी निजी (गैर परिवहन) और सार्वजनिक सेवा से जुड़े वाहनों को सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक परिचालन के लिए अनुमति दे दी है। इस आदेश से सक्षम विभाग द्वारा घोषित संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों को अलग रखा गया है। इस आदेश पर जानलेवा महामारी के प्रसार को रोकने से जुड़ी शर्तें सख्ती से लागू होंगी।

हरियाणा सरकार ने आज, 8 जून, 2020 से राज्य भर में विनियमित और सीमित रूप से जनता के लिए धार्मिक स्थल, पूजा स्थल और शॉपिंग मॉल फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है। हालांकि पिछले 10 दिनों से प्रति दिन बड़ी संख्या में मामले सामने आने के कारण गुरुग्राम और फरीदाबाद में ये निर्देश लागू नहीं होंगे। इसके अलावा राज्य भर में होटल, रेस्टोरेंट और अन्य आतिथ्य सत्कार सेवाओं को सामान्य रोकथाम संबंधी उपायों के साथ फिर से शुरू कर दिया जाएगा। सभी के खुलने का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक तय किया गया है। इसके साथ ही रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कर्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। मुख्यमंत्री ने हरियाणा में कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हालात के मद्देनजर गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों और निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए इन गतिविधियों को विनियमित और सीमित रूप से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

केरल राज्य में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया सबसे कम उम्र का बच्चा, जो सिर्फ पांच दिन का है, इस बीमारी से स्वस्थ हो गया और कोल्लम स्थित परिपल्ली मेडिकल कॉलेज से वापस अपने घर लौट आया। बच्चे की मां का अभी भी उपचार चल रहा है। तिरुवनंतपुरम में राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी को कोविड उपचार उपकरण और परीक्षण किट की सटीकता की जांच के केन्द्र के रूप में स्वीकृति दे दी गई है। दूसरे राज्यों से सबरीमाला मंदिर यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। सबरीमाला और गुरुवायुर मंदिरों में सभी श्रद्धालुओं की वर्चुअल (आभासी) कतार को अनिवार्य कर दिया गया है। कोझिकोड में पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण जिले के होटलों को 15 जुलाई के बाद ही खोला जा सकेगा।

तमिलनाडु राज्य सरकार ने रेस्टोरेंट के लिए एसओपी तैयार कर लिए हैं; जिनसे 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों और बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के लोग अलग रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों के लिए स्वीकृतियां अब सरल कर दी जाएंगी।

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने अनलॉक-1 के दौरान स्वास्थ्य जांच, क्वारंटाइन और अंतर-राज्यीय यात्राओं के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जो 8 जून, 2020 से प्रभावी हैं। होटल, रेस्टोरेंट और लॉज तथा मंदिर केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के सख्त अनुपालन के साथ खोले जाएंगे।

आंध्र प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद का बजट सत्र 16 जून से शुरू होना तय है। 21 मई से परिचालन शुरू करने के बाद से अभी तक आरटीसी को 29.44 करोड़ रुपये की आय हो चुकी है। राज्य सरकार ने वन सेवा अधिकारियों के बड़े स्तर पर स्थानांतरण किए हैं।

तेलंगाना में कोविड-19 महामारी के चलते वायरस के पूरी तरह खत्म होने से पहले स्कूलों के फिर से खुलने को लेकर अस्पष्टता के चलते स्कूली बच्चों के अभिभावकों में भय और अनिश्चितता बढ़ती जा रही है।

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में निजी अस्पतालों के भ्रष्ट आचरण पर रोक लगाने और शिकायतों के समाधान के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है, कोई शिकायत होने पर ई-मेल के माध्यम से उनसे संपर्क किया जा सकता है। इन अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में कुल 35 अस्पताल होंगे।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest