Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश भर में बीते 24 घंटो में 9,987 नये मामले, 331 लोगों की मौत

देश भर में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 2 लाख 66 हज़ार के पार पहुंच गयी है जिनमें से 7,466 मरीज़ों की मौत हो चुकी है | 
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में यानी कल, 8 जून सुबह 8 बजे से लेकर आज 9 जून सुबह 8 बजे तक, 9,987 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में कोरोना से पीड़ित 331 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। साथ ही इसी बीच कोरोना से पीड़ित 5,120 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2,66,598 हो गयी है, जिसमें से 1,29,215 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, और कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक 7,466 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,29,917 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 49,16,116 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 1,41,682 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।

राज्यवार कोरोना के नये मामले

बीते दिन कोरोना संक्रमण के 9,987 नए मामले सामने आये, जिनमें - महाराष्ट्र से 2,553 मामले, दिल्ली से 2,289 मामले, तमिलनाडु से 1,562 मामले, गुजरात से 475 मामले, पश्चिम बंगाल से 426 मामले, उत्तर प्रदेश से 411 मामले, हरियाणा से 406 मामले, कर्नाटक से 308 मामले, मध्य प्रदेश से 237 मामले, असम से 211 मामले, जम्मू और कश्मीर से 198 मामले, राजस्थान से 164 मामले, झारखंड से 157 मामले, आंध्र प्रदेश से 143 मामले, ओडिशा से 138 मामले, बिहार से 114 मामले और मणिपुर से 100 नये मामले सामने आये हैं।

साथ ही केरल से 91 मामले, छत्तीसगढ़ से 87 मामले, तेलंगाना से 70 मामले, उत्तराखंड से 56 मामले, पंजाब से 55 मामले,  त्रिपुरा से 38 मामले, गोवा से 30 मामले, पुडुचेरी से 28 मामले, हिमाचल प्रदेश और मिज़ोरम से 8-8 मामले, नागालैंड से 5 मामले, चंडीगढ़ से 3 मामले और दो नये मामले दादरा और नगर हवेली से सामने आया हैं।

बीते दिन देश के 5 ही राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे रहे जिनमें कोई नया मामला सामने नहीं आया, जिनमें- लद्दाख,  अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम शामिल हैं।

राज्यवार कोरोना से मौत

कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 331 मरीज़ों की मौत हो चुकी है, जिनमें दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज़्यादा मरीज़ों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में 113 मरीज़ों की मौत हुई, महाराष्ट्र में 109 मरीज़ों की मौत हुई और 31 मरीज़ों की मौत गुजरात में हुई है।

साथ ही तमिलनाडु में 17 मरीज़ों की मौत हुई, तेलंगाना में 14 मरीज़ों की मौत हुई, हरियाणा में 11 मरीज़ों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल 9 मरीज़ों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 8 मरीज़ों की मौत हुई, राजस्थान में 6 मरीज़ों की मौत हुई, जम्मू और कश्मीर में 4 मरीज़ों की मौत हुई, कर्नाटक में 3 मरीज़ों की मौत हुई, दो-दो मरीज़ों की मौत मध्य प्रदेश और पंजाब में हुई है और एक-एक मरीज़ों की मौत बिहार और केरल में हुई है।

कोरोना से जुड़ीं राज्यों की अन्य ख़बरें

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार को रोकना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस दिशा में लोगों का सहयोग और सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह संकेत भी किया कि वर्तमान में राज्य में संपर्क के माध्यम से बीमारी के प्रसार का स्तर 10 और 15 प्रतिशत के बीच बना हुआ है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘तमिलनाडु में स्वस्थ होने की दर पूरे भारत में सबसे ज्यादा रही है, जबकि पूरी दुनिया की तुलना में यहां सबसे कम मृत्यु दर्ज की गईं।’ कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण तमिलनाडु के मंदिरों को फिलहाल बंद रखा जाएगा। राज्य ने निजी क्षेत्र के लिए परीक्षण शुल्क 3,000 रुपये, होम विजिट के लिए 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क सीमित कर दिया है; साथ ही प्रयोगशालाओं की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। चेन्नई के आसपास के तीन जिलों के लिए नई रोकथाम रणनीति बनाई गई है, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मामलों का सूक्ष्म प्रबंधन शामिल है।

कर्नाटक में कल, 8 जून से पूजा के लिए मंदिर, मस्जिद और चर्च खोल दिए गए हैं, लेकिन सरकार ने बड़ी सभाओं से बचने के लिए सख्त नियम तैयार किए हैं। बाजार, मॉल और होटल भी खोल दिए गए हैं। इसके अलावा, बीबीएमपी ने ऐसे होम क्वारंटाइन लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए एसओपी जारी किए हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। इसके लिए 460 टीम बनाई गई हैं।

आंध्र प्रदेश में  लगभग 80 दिन के अंतराल के बाद पूर्ण रूप से खोलने से पहले तिरुमाला मंदिर को परीक्षण के तौर पर दर्शन को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। खरीफ सत्र में सभी फसलों के लिए खेती का लक्ष्य 39.59 लाख हेक्टेयर तय किया गया है, जबकि सामान्य फसल का क्षेत्र 37.54 लाख हेक्टेयर रहा है। औद्योगिक जरूरतों की पहचान के लिए जिलावार ‘कौशल की कमी’ और आवश्यक कौशल के साथ कार्यबल की खोज के लिए पूर्व-सर्वेक्षण की प्रक्रिया जून के मध्य तक शुरू होने का अनुमान है। ज्यादातर जिले व्यापक स्तर पर कुशल प्रवासी कार्यबल के पलायन से प्रभावित हैं।

तेलंगाना श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के दरवाजे खोल दिए गए। राज्य भर के मंदिरों में सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने अपना दायित्व निभाते हुए कोविड-19 से संक्रमित हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए सोमवार को निजाम्स इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एनआईएमएस) का दौरा किया।

महाराष्ट्र में निजी कार्यालयों का परिचालन 10 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हो गया, जबकि शेष लोग घर से काम करेंगे। लॉकडाउन 5.0 में राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन में चरणवार तरीके से घोषित नरमी पूरी तरह संक्रमण और गैर संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों के लिए सीमांकन पर निर्भर करेगी।

गुजरात में भगवान द्वारकाधीश और श्री सोमनाथ मंदिर सोमवार से दर्शन के लिए खोल दिए गए। हालांकि श्रद्धालुओं को 12 जून के बाद ऑनलाइन स्लॉट उपलब्ध बुकिंग के बाद ही दर्शन के लिए सोमनाथ मंदिर आने की सलाह दी गई है।

राजस्थान में होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, शॉपिंग मॉल और सभी वन्यजीव अभ्यारण्य खोल दिए गए हैं। आज से एएसआई के स्वामित्व वाले सभी ऐतिहासिक स्मारकों को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य में भी धार्मिक स्थलों को दर्शन के लिए खोल दिया गया है।

गोवा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से 200 वेंटिलेटर्स की मांग की है।

मिजोरम के मुख्यमंत्री ने आगे की राह तय करने के लिए विधानसभा सदस्यों, सरकारी अधिकारियों, गैर सरकारी अस्पतालों के संगठन, चर्च प्रमुखों, ग्राम और स्थानीय परिषद के सदस्यों, कार्य बलों और एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ एक परामर्श बैठक का आयोजन किया। मिजोरम में लॉकडाउन को 21 अतिरिक्त दिनों के लिए विस्तार दे दिया गया है, जो कल रात से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने कहा होम क्वारंटाइन का विकल्प बेहद अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए ही सीमित रहेगा।

नागालैंड राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों  में फंसे नागरिकों की सहायता के लिए अभी तक 24 करोड़ रुपये का वितरण किया है। नागालैंड में 13,000 लोगों के लिए बिस्तर क्षमता के साथ 238 क्वारंटाइन केन्द्र तैयार कर दिए हैं। राज्य सख्त क्वारंटाइन नियमों के मामले में देश में पांचवें पायदान पर है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest