Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: उपचाराधीन मरीजों की संख्या 215 दिन में सबसे कम

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,132 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,71,607 हो गई।
covid
Image courtesy : The Indian Express

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,132 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,71,607 हो गई। पिछले 215 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 193 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,782 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,27,347 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.67 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। उपचाराधीन मरीजों की ये संख्या पिछले 209 दिन में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 3,624 की कमी दर्ज की गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 58,36,31,490 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 10,35,797 नमूनों की जांच रविवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.75 प्रतिशत है, जो पिछले 42 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.53 प्रतिशत है, जो पिछले 108 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। अभी तक कुल 3,32,93,478 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 95.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 193 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से केरल के 85 और महाराष्ट्र के 28 लोग थे। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 4,50,782 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,39,542 , कर्नाटक के 37,885, तमिलनाडु के 35,783, केरल के 26,258 , दिल्ली के 25,089, उत्तर प्रदेश के 22,896 और पश्चिम बंगाल के 18,905 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड टीकों की 96.75 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराईं: केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 टीकों की 96.75 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई गई हैं।

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास लोगों को लगाने के लिए अब भी 8.43 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं, जिनका अभी उपयोग नहीं किया गया है।

उसने कहा कि अधिक संख्या में टीकों की खुराक उपलब्ध कराके, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को बेहतर योजना बनाने में सक्षम बनाने के लिए उन्हें टीकों की उपलब्धता पर अग्रिम निगरानी रखकर तथा टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ करके टीकाकरण अभियान को गति प्रदान की गई है।

राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड-19 टीके उपलब्ध कराके सहयोग प्रदान कर रही है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest