Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े नौ करोड़ के पार हुई

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,46,826 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 50 लाख 42 हज़ार 229 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज सोमवार, 18 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,46,826 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से 8,680 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,12,619 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 50 लाख 42 हज़ार 229 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 20 लाख 30 हज़ार 805 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 5 करोड़ 23 लाख 18 हज़ार 440 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,46,826 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,74,513 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 38,670 मामले, फ्रांस से 37,405 मामले, ब्राजील से 33,040 मामले, रूस से 23,178 मामले, कोलम्बिया से 17,379 मामले, भारत से 13,788 मामले, इटली से 12,544 मामले, साउथ अफ्रीका से 12,267 मामले, जर्मनी से 11,484 मामले, इंडोनेशिया से 11,287 मामले, मैक्सिको से 11,170 मामले, पुर्तगाल से 10,385 मामले, इजराइल से 8,190 मामले, अर्जेंटीना से 7,264 मामले, तुर्की से 6,436 मामले, यूक्रेन से 6,398 मामले, कनाडा से 6,284 मामले, ईरान से 6,016 मामले, पोलैंड से 5,970 मामले, जापान से 5,773 मामले, नीदरलैंड से 5,643 मामले और चेकिया से 5,253 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 76,489 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8,680 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,723 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 682 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 551 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 467 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 463 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 437 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 377 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 375 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 329 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 254 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 220 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 165 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 152 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 145 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 142 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 137 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 130 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 123 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 116 मरीज़ों की मौत हुई और अर्जेंटीना में 112 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,580 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest