Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में पिछले 24 घंटों में 5,06,078 नए मामले

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,06,078 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 8,670 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 12 लाख 40 हज़ार 1 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज मंगलवार, 1 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,06,078 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 8,670 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4,01,191 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 6 करोड़ 32 लाख 36 हज़ार 804 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 14 लाख 67 हज़ार 987 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। और कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 5 लाख 28 हज़ार 816 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 12 लाख 40 हज़ार 1 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 5,06,078 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,57,901 मामले, तुर्की से 31,219 मामले, भारत से 31,118 मामले, रूस से 26,046 मामले, ब्राजील से 21,138 मामले, स्पेन से 19,979 मामले, इटली से 16,376 मामले, जर्मनी से 14,221 मामले, ईरान से 13,321 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 12,428 मामले, यूक्रेन से 10,238 मामले, स्विट्जरलैंड से 8,782 मामले, कोलम्बिया से 8,430 मामले, कनाडा से 7,895 मामले, मैक्सिको से 6,472 मामले, सर्बिया से 6,224 मामले, पोलैंड से 5,736 मामले, अर्जेंटीना से 5,726 मामले, हंगरी से 5,595 मामले, जॉर्डन से 5,123 मामले, इंडोनेशिया से 4,617 मामले, नीदरलैंड से 4,594 मामले, फ्रांस से 4,443 मामले, रोमानिया से 3,826 मामले, चेकिया से 3,575 मामले, पुर्तगाल से 3,262 मामले, जॉर्जिया से 3,216 मामले, अजरबैज़ान से 2,981 मामले, बुल्गारिया से 2,814 मामले, ऑस्ट्रिया से 2,748 मामले और कोस्टा रिका से 2,545 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 53,489 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8,670 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,172 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 672 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 482 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 409 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 401 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 388 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 372 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 364 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 287 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 285 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 257 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 221 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 203 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 188 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 182 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्जरलैंड में 165 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 157 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 151 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 138 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 130 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 121 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 118 मरीज़ों की मौत हुई और कनाडा में 101 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,706 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest