Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में कोरोना से अब तक 17 लाख से ज़्यादा लोगों ने जान गंवाई

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,41,155 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 73 लाख 64 हज़ार 641 हो गयी है। जिनमें से अब तक 17 लाख 2 हज़ार 596 लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं।
कोरोना अपडेट

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज मंगलवार, 22 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,41,155 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 9,391 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,40,801 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 73 लाख 64 हज़ार 641 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 17 लाख 2 हज़ार 596 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 36 लाख 37 हज़ार 283 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 20 लाख 24 हज़ार 762 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 5,41,155 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,90,519 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 33,517 मामले, रूस से 28,917 मामले, ब्राजील से 25,019 मामले, स्पेन से 22,013 मामले, भारत से 19,556 मामले, जर्मनी से 19,256 मामले, तुर्की से 19,103 मामले, नीदरलैंड से 11,218 मामले, इटली से 10,869 मामले, कोलम्बिया से 10,845 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 10,002 मामले, साउथ अफ्रीका से 8,789 मामले, कनाडा से 7,577 मामले, यूक्रेन से 6,978 मामले, इंडोनेशिया से 6,848 मामले, ईरान से 6,151 मामले, फ्रांस से 5,960 मामले, अर्जेंटीना से 5,853 मामले, मैक्सिको से 5,370 मामले, पोलैंड से 4,633 मामले, सर्बिया से 3,685 मामले, इसराइल से 3,499 मामले, चेकिया से 3,383 मामले, डेनमार्क से 3,205 मामले और जॉर्डन से 2,499 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 65,891 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9,391 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,696 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 710 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 527 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 481 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 415 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 396 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 354 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 334 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 301 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 254 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 216 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 215 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया और कोलम्बिया में 205-205 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 191 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 184 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 183 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्ज़रलैंड में 159 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 156 मरीज़ों की मौत हुई और कनाडा में 101 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 2,108 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World    

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest