Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर क़रीब 9.75 करोड़ हुई

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,30,016 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 74 लाख 92 हज़ार 72 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शुक्रवार, 22 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 6,30,016 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से 14,691 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,65,902 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 74 लाख 92 हज़ार 72 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 20 लाख 89 हज़ार 455 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 5 करोड़ 37 लाख 33 हज़ार 204 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,30,016 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,88,952 मामले, ब्राजील से 59,119 मामले, स्पेन से 44,357 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 37,977 मामले, फ्रांस से 22,710 मामले, रूस से 21,544 मामले, कोलम्बिया से 15,366 मामले, भारत से 14,541 मामले, इटली से 14,055 मामले, पुर्तगाल से 13,544 मामले, इंडोनेशिया से 11,703 मामले, अर्जेंटीना से 11,396 मामले, साउथ अफ्रीका से 11,381 मामले, जर्मनी से 8,277 मामले, चेकिया से 8,228 मामले, इजराइल से 7,027 मामले, पोलैंड से 7,008 मामले, तुर्की से 6,289 मामले, ईरान से 6,204 मामले, कनाडा से 6,111 मामले, यूक्रेन से 5,926 मामले, नीदरलैंड से 5,842 मामले और जापान से 5,621 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाक़ी 96,838 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 14,691 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,955 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,316 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 1,296 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 866 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 647 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 596 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 521 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 420 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 404 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 395 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 347 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 346 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 257 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 221 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 163 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 153 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में भी 153 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 139 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 124 मरीज़ों की मौत हुई और चिली में 108 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 2,266 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest