Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में 6,32,945 नए मामले, कुल मामले 6 करोड़ के पार

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,32,945 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 6 करोड़ 3 लाख 92 हज़ार 439 हो गयी है। जिनमें से अब तक 14 लाख 21 हज़ार 308 मरीज़ों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज गुरुवार, 26 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 6,32,945 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 12,056 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4,36,856 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 6 करोड़ 3 लाख 92 हज़ार 439 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 14 लाख 21 हज़ार 308 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। और कोरोना से पीड़ित 3 करोड़ 87 लाख 4 हज़ार 717 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलो की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 2 लाख 66 हज़ार 414 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 6,32,945 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,81,490 मामले, ब्राजील से 47,898 मामले, भारत से 44,489 मामले, जर्मनी से 32,687 मामले, इटली से 25,852 मामले, रूस से 23,393 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 18,261 मामले, फ्रांस से 15,748 मामले, पोलैंड से 15,356 मामले, यूक्रेन से 14,164 मामले, ईरान से 13,843 मामले, मैक्सिको से 10,335 मामले, स्पेन से 10,222 मामले, रोमानिया से 9,739 मामले, अर्जेंटीना से 8,593 मामले, कोलम्बिया से 8,497 मामले, सर्बिया से 7,579 मामले, तुर्की से 6,814 मामले, ऑस्ट्रिया से 5,802 मामले, इंडोनेशिया से 5,534 मामले, पुर्तगाल से 5,290 मामले, नीदरलैंड से 5,054 मामले, जॉर्डन से 5,025 मामले, मोरक्को से 4,979 मामले, कनाडा से 4,958 मामले, स्वीडन से 4,954 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 4,876 मामले, हंगरी से 3,806 मामले, बुल्गारिया से 3,712 मामले, क्रोएशिया से 3,603 मामले, अजरबैज़ान से 3,469 मामले, पाकिस्तान से 3,306 मामले, साउथ अफ्रीका से 3,250 मामले, बेल्जियम से 3,164 मामले और जॉर्जिया से 3,071 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 64,132 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12,056 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 2,297 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 858 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 722 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 695 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 674 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 654 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 524 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 498 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 469 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 378 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 376 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 369 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 282 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 238 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 183 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 168 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में भी 168 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 141 मरीज़ों की मौत हुई, बेल्जियम में 139 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 118 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 114 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 112 मरीज़ों की मौत हुई और हंगरी में 106 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,773 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest