Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में हुई 17,298 मरीज़ों की मौत, संक्रमण के मामले 10 करोड़ के पार पहुंचे

दुनिया में 24 घंटों में कोरोना के 5,46,267 नए मामले सामने आए है। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 2 लाख 70 हज़ार 535 हो गयी है।

covid

 दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज बुधवार, 27 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,46,267 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से आज 17,298 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,30,516 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 2 लाख 70 हज़ार 535 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 21 लाख 57 हज़ार 349 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 5 करोड़ 53 लाख 87 हज़ार 771 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,46,267 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,42,511 मामले, ब्राजील से 61,963 मामले, स्पेन से 36,435 मामले, फ्रांस से 22,143 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 20,167 मामले, रूस से 17,982 मामले, मैक्सिको से 17,165 मामले, कोलम्बिया से 13,606 मामले, पेरू से 13,301 मामले, इंडोनेशिया से 13,094 मामले, भारत से 12,689 मामले, पुर्तगाल से 10,765 मामले, इटली से 10,584 मामले, अर्जेंटीना से 10,409 मामले, जर्मनी से 9,387 मामले, स्वीडन से 9,123 मामले, तुर्की से 7,103 मामले, चेकिया से 6,942 मामले, ईरान से 6,420 मामले, साउथ अफ्रीका से 6,041 मामले, पोलैंड से 4,603 मामले, कनाडा से 4,040 मामले, नीदरलैंड से 3,962 मामले, जापान से 3,861 मामले, इजराइल से 3,828 मामले, संयुक्त अरब अमीरात से 3,601 मामले और मलेशिया से 3,585 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाक़ी 70,957 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 17,298 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,990 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 1,743 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 1,636 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,214 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 680 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 614 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 586 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 550 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 541 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 499 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 492 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 381 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 336 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 291 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 264 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 242 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 219 मरीज़ों की मौत हुई, स्लोवाकिया में 192 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 165 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 147 मरीज़ों की मौत हुई और भारत में 137 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 2,379 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest