Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में 5,89,484 नए मामले, 16,647 लोगों ने गवाई  जान

दुनिया में 24 घंटों में कोरोना के 5,89,484 नए मामले सामने आए है। दुनिया भर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 8 लाख 66 हज़ार 32 हुई |
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज गुरुवार, 28 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,89,484 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से आज 16,647 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 5,02,811 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 8 लाख 66 हज़ार 32 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 21 लाख 74 हज़ार 129 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 5 करोड़ 58 लाख 90 हज़ार 582 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,89,484 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,52,478 मामले, ब्राजील से 63,520 मामले, स्पेन से 40,285 मामले, फ्रांस से 26,951 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 25,369 मामले, मैक्सिको से 17,944 मामले, रूस से 17,464 मामले, जर्मनी से 15,636 मामले, इटली से 15,191 मामले, पुर्तगाल से 15,073 मामले, कोलम्बिया से 13,953 मामले, इंडोनेशिया से 11,948 मामले, भारत से 11,666 मामले, अर्जेंटीना से 10,843 मामले, चेकिया से 9,209 मामले, तुर्की से 7,489 मामले, साउथ अफ्रीका से 7,070 मामले, पोलैंड से 6,790 मामले, ईरान से 6,608 मामले, नीदरलैंड से 4,816 मामले, इजराइल से 4,422 मामले, स्वीडन से 4,183 मामले, कनाडा से 4,168 मामले और यूक्रेन से 4,053 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाक़ी 92,355 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 16,647 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,943 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 1,726 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 1,623 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,283 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 879 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 753 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 580 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 497 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 467 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 395 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 389 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 387 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 350 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 293 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 182 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 178 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 173 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 159 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 132 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 123 मरीज़ों की मौत हुई और स्लोवाकिया में 101 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 2,034 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest