Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में फिर 16,530 लोगों ने जान गंवाई 

दुनिया में 24 घंटों में कोरोना के 5,87,565 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में संक्रमण के कारण अब तक 21 लाख 91 हज़ार 78 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शुक्रवार, 29 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,87,565 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से आज 16,530 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,81,302 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 14 लाख 53 हज़ार 597 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 21 लाख 91 हज़ार 78 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 5 करोड़ 60 लाख 43 हज़ार 612 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,87,565 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,64,665 मामले, ब्राजील से 61,811 मामले, स्पेन से 34,899 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 28,811 मामले, रूस से 18,856 मामले, भारत से 18,855 मामले, मैक्सिको से 18,670 मामले, पुर्तगाल से 16,432 मामले, जर्मनी से 14,883 मामले, इटली से 14,360 मामले, इंडोनेशिया से 13,695 मामले, कोलम्बिया से 12,270 मामले, अर्जेंटीना से 9,471 मामले, चेकिया से 8,505 मामले, इजराइल से 7,305 मामले, तुर्की से 7,279 मामले, पोलैंड से 7,153 मामले, साउथ अफ्रीका से 7,150 मामले, पेरू से 6,731 मामले, ईरान से 6,527 मामले और यूक्रेन से 5,811 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाक़ी 1,03,426 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 16,530 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,872 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 1,506 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,386 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 1,385 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 1,239 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 562 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 555 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 515 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 492 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 476 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 390 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 389 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 303 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 180 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 166 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 165 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 163 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 162 मरीज़ों की मौत हुई और चेकिया में 153 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 2,471 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest