Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में 1 लाख 13 हज़ार से अधिक नए मामले, 4,706 लोगों की मौत

दुनिया भर में बीते 24 घंटो घंटो में 1,13,283 नये मामले सामने आये हैं। दुनिया भर में COVID-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 63 लाख के पार पहुंच गयी है।
कोरोना वायरस

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) और जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा आज 3 जून सुबह 8:30 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में बीते 24 घंटों में 1,13,283 नये मामले सामने आये हैं और 4,706 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 62,110 लोगों को ठीक किया गया।

दुनिया भर में अब तक COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 63.78 लाख हो गयी है। जिनमें से 3.80 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। अभी तक कोरोना से पीड़ित कुल 27.29 लाख लोगों को स्वस्थ भी किया जा चुका है। दुनिया भर में सक्रिय मामलों की संख्या 32.68 लाख हो गयी है।

देश वार कोरोना के नये मामले

दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1,13,283 नये मामले सामने आये हैं, जिनमें ब्राजील से 28,936 मामले, अमेरिका से 20,801 मामले, रूस से 8,858 मामले, भारत से 8,821 मामले, पाकिस्तान से 3,938 मामले, मैक्सिको से 3,891 मामले, चिली से 3,528 मामले, ईरान से 3,117 मामले, बांग्लादेश से 2,911 मामले, सऊदी अरब से 1,869 मामले, कतर से 1,826 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 1,656 मामले, साउथ अफ्रीका से 1,455 मामले, इक्वाडोर से 1,316 मामले, कोलंबिया से 1,209 मामले, मिस्र से 1,152 मामले, अर्जेंटीना से 904 मामले, कुवैत से 887 मामले, बेलारूस से 852 मामले, टर्की से 786 मामले, स्वीडन से 775 मामले, अफग़ानिस्तान से 759 मामले, कनाडा से 671 मामले, इंडोनेशिया से 609 मामले, संयुक्त अरब अमीरात से 596 मामले, ओमान से 576 मामले, सिंगापुर से 544 मामले, इराक से 519 मामले और आर्मीनिया से 517 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा बाक़ी 9,004 मामले अन्य सभी देशों से सामने आये हैं।

देश वार कोरोना से मौत

CSSE के मुताबिक बीते 24 घंटों में विश्व भर में 4,706 लोगों की मौत हुई है जिसमें से ब्राजील में 1,262 लोगों की मौत हुई, अमेरिका में 1,031 लोगों की मौत हुई, मैक्सिको में 470 लोगों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 325 लोगों की मौत हुई, भारत में 221 लोगों की मौत हुई, रूस में 182 लोगों की मौत हुई, फ्रांस में 107 लोगों की मौत हुई, इक्वाडोर में 80 लोगों की मौत हुई, पाकिस्तान में 78 लोगों की मौत हुई, चिली में 75 लोगों की मौत हुई, कनाडा में 72 लोगों की मौत हुई, स्वीडन में 65 लोगों की मौत हुई, ईरान में 64 लोगों की मौत हुई, इटली में 55 लोगों की मौत हुई, कोलंबिया में 51 लोगों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 50 लोगों की मौत हुई, मिस्र में 47 लोगों की मौत हुई, बांग्लादेश में 37 लोगों की मौत हुई, बोलिविया में 33 लोगों की मौत हुई, सऊदी अरब में 24 लोगों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 22 लोगों की मौत हुई, टर्की में भी 22 लोगों की मौत हुई और इराक में 20 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 313 लोगों की मौत अन्य सभी देशों में हुई हैं।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest