Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या साढ़े आठ करोड़ हुई

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,35,176 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 7,347 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 51 लाख 22 हज़ार 80 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज सोमवार, 4 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,35,176 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 7,347 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,69,267 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 51 लाख 22 हज़ार 80 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 18 लाख 43 हज़ार 135 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 78 लाख 60 हज़ार 306 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 54 लाख 18 हज़ार 639 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,35,176 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 2,10,479 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 55,157 मामले, रूस से 23,845 मामले, ब्राजील से 17,341 मामले, भारत से 16,504 मामले, कनाडा से 16,141 मामले, इटली से 14,245 मामले, फ्रांस से 12,495 मामले, साउथ अफ्रीका से 11,859 मामले, जर्मनी से 10,356 मामले, तुर्की से 9,877 मामले, कोलम्बिया से 9,412 मामले, नीदरलैंड से 7,453 मामले, इंडोनेशिया से 6,877 मामले, इजराइल से 6,743 मामले, ईरान से 5,960 मामले, अर्जेंटीना से 5,884 मामले, पोलैंड से 5,782 मामले, मैक्सिको से 5,211 मामले, चेकिया से 5,012 मामले, आयरलैंड से 4,961 मामले, यूक्रेन से 4,881 मामले, पुर्तगाल से 3,384 मामले, जापान से 3,196 मामले और रोमानिया से 3,034 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 59,087 नए मामले अन्य देशों से आए है।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7,347 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,394 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 495 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 455 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 402 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 362 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 347 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 311 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 293 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 214 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 200 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 193 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 179 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 173 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 133 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 132 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 116 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 107 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 103 मरीज़ों की मौत हुई और ईरान में 102 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,636 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest