Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में पिछले 24 घंटों में आए 5,49,954 नए मामले

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,49,954 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 10,199 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 56 लाख 72 हज़ार 34 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज मंगलवार, 5 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,49,954 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 10,199 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,87,920 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 56 लाख 72 हज़ार 34 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 18 लाख 53 हज़ार 334 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 81 लाख 48 हज़ार 226 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 56 लाख 70 हज़ार 474 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,49,954 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,80,477 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 58,923 मामले, स्पेन से 30,579 मामले, रूस से 23,015 मामले, ब्राजील से 20,006 मामले, भारत से 16,375 मामले, तुर्की से 13,695 मामले, साउथ अफ्रीका से 12,601 मामले, जर्मनी से 12,320 मामले, इटली से 10,798 मामले, कोलम्बिया से 10,311 मामले, कनाडा से 10,058 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 9,665 मामले, अर्जेंटीना से 8,222 मामले, इंडोनेशिया से 6,753 मामले, इजराइल से 6,631 मामले, नीदरलैंड से 6,614 मामले, मैक्सिको से 6,464 मामले, चेकिया से 6,233 मामले, आयरलैंड से 6,110 मामले, ईरान से 6,073 मामले, यूक्रेन से 4,494 मामले, पोलैंड से 4,385 मामले, पुर्तगाल से 4,369 मामले, फ्रांस से 4,084 मामले, जापान से 3,332 मामले, रोमानिया से 3,130 मामले और कोस्टा रिका से 3,115 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 61,122 नए मामले अन्य देशों से आए है।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 10,199 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,903 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 957 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 544 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 543 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 473 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 434 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 410 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 385 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 348 मरीज़ों की मौत हुई, लिथुआनिया में 307 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 241 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 222 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 218 मरीज़ों की मौत हुई, स्लोवाकिया में 204 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 201 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 197 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 177 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्ज़रलैंड में 171 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 157 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 152 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया और ईरान में 110-110 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,735 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest