Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में 7,33,893 नए मामले, एक दिन में 15,434 मरीज़ों की मौत

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,33,893 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 72 हज़ार 678 हो गयी है।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में 7,33,893 नए मामले, एक दिन में 15,434 मरीज़ों की मौत

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज बुधवार, 6 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 7,33,893 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 15,434 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,16,255 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 64 लाख 5 हज़ार 927 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 18 लाख 68 हज़ार 768 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 84 लाख 64 हज़ार 481 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 72 हज़ार 678 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,33,893 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 2,29,055 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 61,087 मामले, ब्राजील से 56,648 मामले, स्वीडन से 32,369 मामले, रूस से 23,955 मामले, स्पेन से 23,700 मामले, फ्रांस से 20,825 मामले, जर्मनी से 18,349 मामले, भारत से 18,088 मामले, कोलम्बिया से 16,835 मामले, इटली से 15,375 मामले, तुर्की से 14,494 मामले, साउथ अफ्रीका से 14,410 मामले, अर्जेंटीना से 13,790 मामले, चेकिया से 12,921 मामले, मैक्सिको से 11,271 मामले, इजराइल से 7,966 मामले, पोलैंड से 7,596 मामले, इंडोनेशिया से 7,445 मामले, कनाडा से 7,250 मामले, नीदरलैंड से 6,506 मामले, ईरान से 6,113 मामले, यूक्रेन से 5,625 मामले और आयरलैंड से 5,325 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 96,895 नए मामले अन्य देशों से आए है।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 15,434 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,775 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,171 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 1,065 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 1,009 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 881 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 868 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 649 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 513 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 503 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 352 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 341 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 264 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 258 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 241 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 217 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 198 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 194 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 187 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 155 मरीज़ों की मौत हुई, नीदरलैंड में 152 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 151 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 121 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 103 मरीज़ों की मौत हुई, ऑस्ट्रिया और स्विट्ज़रलैंड में 100-100 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,866 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest