Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में पिछले 24 घंटो में आए रिकार्ड 8,56,222 नए मामले 

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,56,222 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से भी रिकार्ड 2,74,730 नए मामले आए और 4,085 मरीज़ों हुई है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शुक्रवार, 8 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में अब तक के रिकार्ड 8,56,222 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 14,769 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,21,082 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 80 लाख 42 हज़ार 762 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 18 लाख 98 हज़ार 530 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 90 लाख 98 हज़ार 412 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 70 लाख 45 हज़ार 814 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,56,222 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 2,74,703 मामले, ब्राजील से 87,843 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 52,787 मामले, जर्मनी से 45,333 मामले, स्पेन से 42,360 मामले, रूस से 23,218 मामले, साउथ अफ्रीका से 20,999 मामले, इटली से 18,416 मामले, भारत से 18,139 मामले, चेकिया से 17,773 मामले, कोलम्बिया से 17,576 मामले, अर्जेंटीना से 13,835 मामले, मैक्सिको से 13,734 मामले, स्वीडन से 12,536 मामले, तुर्की से 12,171 मामले, पोलैंड से 12,119 मामले, पुर्तगाल से 9,927 मामले, नीदरलैंड से 9,745 मामले, इंडोनेशिया से 9,321 मामले, यूक्रेन से 9,320 मामले, कनाडा से 8,227 मामले, इजराइल से 7,600 मामले, जापान से 7,563 मामले, आयरलैंड से 6,503 मामले, ईरान से 6,360 मामले और रोमानिया से 4,951 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 93,163 नए मामले अन्य देशों से आए है।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 14,769 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 4,085 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,524 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 1,162 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 1,152 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 1,044 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 491 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 441 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 414 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 344 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 277 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 245 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 234 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 224 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 194 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 192 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 186 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 185 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 163 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 146 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 127 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 111 मरीज़ों की मौत हुई और ईरान में 103 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,725 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest