Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में 8 लाख से ज़्यादा नए मामले

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,12,212 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 19 लाख 13 हज़ार 419 लोग अपनी जान गंवा चुके है |
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शनिवार, 9 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 8,12,212 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 14,780 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,97,683 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 88 लाख 60 हज़ार 500 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 19 लाख 13 हज़ार 419 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 93 लाख 96 हज़ार 101 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 75 लाख 50 हज़ार 980 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,12,212 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 2,83,204 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 68,192 मामले, ब्राजील से 52,035 मामले, फ्रांस से 41,373 मामले, स्पेन से 25,456 मामले, रूस से 23,330 मामले, साउथ अफ्रीका से 21,980 मामले, जर्मनी से 19,077 मामले, कोलम्बिया से 18,221 मामले, इटली से 17,529 मामले, चेकिया से 14,861 मामले, मैक्सिको से 14,362 मामले, अर्जेंटीना से 13,346 मामले, तुर्की से 11,479 मामले, इंडोनेशिया से 10,617 मामले, पुर्तगाल से 10,176 मामले, कनाडा से 9,237 मामले, पोलैंड से 8,763 मामले, नीदरलैंड से 8,258 मामले, आयरलैंड से 8,227 मामले, जापान से 7,863 मामले, स्वीडन से 7,187 मामले, इजराइल से 6,309 मामले, ईरान से 6,251 मामले, यूक्रेन से 5,998 मामले और लेबनान से 5,440 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 93,441 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 14,780 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3456 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 1,333 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 1,038 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 1,035 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 962 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 866 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 620 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 616 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 439 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 364 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 333 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 233 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 199 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 186 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 179 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 171 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 151 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 140 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 124 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 118 मरीज़ों की मौत हुई और हंगरी में 115 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 2,102 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest