Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

युद्धग्रस्त सीरिया में Covid-19 से मौत का पहला मामला सामने आया

दो दशक लंबे युद्ध के कारण देश की ज्यादातर चिकित्सा सुविधाएं प्रभावित हुई हैं। सरकार विरोधी नियंत्रित क्षेत्रों में स्थितियां और बदतर हो सकती हैं।
coronavirus

युद्धग्रस्त सीरिया में 29 मार्च को नोवल कोरोनोवायरस संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। एक महिला को राजधानी दमिश्क के एक अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही मिनटों बाद उसके मौत की सूचना दी गई।

सीरिया का स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में Covid-19 से संक्रमण के कुल नौ मामले हैं।

सीरिया की सरकार ने वायरस से होने वाले संक्रमणों को और अधिक फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है और रात का कर्फ्यू लगाया है। Covid-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है और वैश्विक स्तर पर इसके संक्रमण के 7,00,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

इसने विश्वविद्यालयों, मस्जिदों को बंद कर दिया है, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को छोड़कर सभी व्यवसायों को बंद कर दिया है और आम लोगों तथा सरकारी अधिकारियों की गतिविधियों पर 16 अप्रैल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार हजारों इराकी और ईरानी श्रद्धालु अभी भी पैगंबर मुहम्मद की पोती और अली व फातिमा की बेटी सैय्यदा ज़ैनब की दमिश्क स्थित दरगाह की जियारत इराक से होते हुए भूमि मार्गों के माध्यम से कर रहे हैं जो शियाओं के बीच आदरणीय थी। यह सीरिया में संक्रमण का संभावित स्रोत हो सकता है।

सीरिया सरकार की एक करीबी सहयोगी देश ईरान में Covid-19 के चलते सबसे ज़्यादा यानी 38000 से अधिक संक्रमित लोगों के मामले सामने आए हैं वहीं 2600 से अधिक मौत रिपोर्ट की गई है। इराक में Covid-19के लगभग 550 मामले दर्ज किए गए हैं।

अन्य संभावित मार्गों में लेबनान, तुर्की और जॉर्डन के साथ लगी सीमाएं हो सकती हैं। इन सभी देशों में 2011 में युद्ध के शुरु होने के बाद से बड़ी संख्या में सीरियाई शरणार्थी रह रहे हैं। इन सभी देशों में शरणार्थी शिविरों में से अधिकांश भीड़भाड़ वाले हैं और इनमें मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जो r Covid-19संक्रमणों का प्रमुख केंद्र बन सकता है।

सीरियन अरब न्यूज़ एजेंसी (SANA) के अनुसार सीरिया के आंतरिक मंत्रालय ने रविवार को एक आदेश जारी किया कि लेबनान के माध्यम से देश में प्रवेश करने वाले सभी सीरियाई नागरिकों को क्वारंटीन में रख दिया जाएगा।

हालांकि सरकार अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठा रही है और इनमें से कुछ क्षेत्रों जैसे कि राजधानी दमिश्क के नजदीक चिकित्सीय बुनियादी ढांचे को अपेक्षाकृत बढ़ा दिया गया है, यह अभी भी उस स्तर तक नहीं पहुंचा है जहां यह बड़ी संख्या में संक्रमण के मामलों का सामना कर सके। लगभग एक दशक पुराने युद्ध के कारण देश के अन्य हिस्सों में चिकित्सा सुविधाएं, विशेष रूप से तुर्की की सीमा के पास उत्तर में और सरकार विरोधी शक्तियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में तहस नहस कर दिया गया है।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार सीरिया में इस वायरस के प्रसार का सामना करने की क्षमता सीमित है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest