Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्रिकेट विश्व कप 2023 : वेन्यू पर राजनीति... कांग्रेस और AAP के सवाल

विश्वकप 2023 का शेड्यूल जारी होते ही वेन्यू को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं, मोहाली और तिरुवनंतपुरम को मेज़बानी नहीं मिलने पर कांग्रेस और AAP ने आरोप लगाए हैं।
world cup

आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है, 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक यानी 46 दिनों के इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 48 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके लिए 12 वेन्यू डिसाइड किए गए हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबले से 5 अक्टूबर को होगी।

वैसे तो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के भारत आने और एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर विवाद पहले से है, लेकिन फिलहाल वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो गया है तो वेन्यू को लेकर बवाल हो रहा है।

सबसे पहले जान लेते हैं कि कौन-कौन से 12 वेन्यू हैं...  हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता है। हैदराबाद के अलावा गुवाहटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे... पूरी लिस्ट देखें...

image

अब यहां मामल फंस रहा है पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम का। क्योंकि वर्ल्ड कप का एक भी मुकाबला यहां नहीं खेला जाएगा। यही कारण है पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर केरल के तिरुवनंतपुर में वर्ल्ड कप का एक भी मुकाबला नहीं खेला जाएगा, जिसे लेकर भी कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इस लिस्ट में कुछ और हाईप्रोफाइल स्टेडियम हैं जिन्हें मेज़बानी करने का मौका नहीं मिला है, जैसे 2011 वर्ल्ड कप में नागपुर को मेज़बानी का मौका मिला था, लेकिन इस बार नहीं। इसके अलावा इंदौर, राजकोट, रांची जैसे स्टेडियम में भी मुकाबले नहीं खेले जाएंगे।

अब इस मामले में पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने वर्ल्ड कप मुकाबले की मेजबानी करने वाले शहरों में मोहाली को शामिल नहीं किए जाने की निंदा की है। उन्होंने दावा किया कि मेजबान शहरों का चयन राजनीति कारणों से प्रेरित है, गुरमीत सिंह मीत हायर ने कहा, "मोहाली क्रिकेट स्टेडियम 1996 और 2011 के विश्व कप के कुछ प्रमुख मुकाबलों का गवाह रहा है, लेकिन इस बार इसे एक भी मैच की मेजबानी का मौका नहीं दिया गया।" पंजाब के मंत्री ने ‘राजनीतिक हस्तक्षेप’ का आरोप लगाया और तंज कसते हुए कहा, "सब जानते हैं कि बीसीसीआई की अगुवाई कौन कर रहा है।"

वैसे तो मोहाली को मैच नहीं मिल पाना राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है, लेकिन सच ये भी है कि पिछले पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में पिछले एक साल में 3 प्रेसिडेंट बदल चुके हैं। ख़ैर इस मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी आवाज़ उठाई है, उन्होंने वर्ल्ड कप के शेड्यूल को देखते हुए ट्वीट किया कि, ये देखकर निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम, जिसे कई लोग भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम कहते हैं, वह वर्ल्ड कप की फिक्सचर लिस्ट से गायब है, अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, क्या एक या दो मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे?

थरूर का कहना ये है कि किसी स्टेडियम को 4 तो किसी को 5 मैचों की मेज़बानी दी गई है, तिरुवनंतपुरम को भी 2 या 3 मैच दिए जा सकते थे।

शशि थरूर और पंजाब के खेल मंत्री की तरफ से सवाल उठाए जाने के बाद राजीव शुक्ला बीसीसीआई उपाध्यक्ष की हैसियत से इन बातों का खंडन किया, लेकिन भाजपा की ओर से इस बात का खंडन करते हुए कांग्रेस बनाम कांग्रेस करार दे दिया। क्योंकि राजीव शुक्ला कांग्रेस के बड़े नेता भी हैं।

कांग्रेस नेता और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "पहली बार, वर्ल्ड कप के लिए 12 स्थानों को चुना गया है, इससे पहले, पिछले वर्ल्ड कप में इतने स्थानों को नहीं चुना गया था। इन 12 स्थानों में से, त्रिवेन्द्रम और गुवाहाटी में प्रैक्ट‍िस मैच होंगे, वहीं अन्य स्थानों पर लीग मैच होंगे। इस बार अध‍िक केंद्रों को समायोजित किया गया है।"

राजीव शुक्ला ने आगे कहा, "दक्षिण क्षेत्र से चार स्थान, मध्य क्षेत्र से एक स्थान, पश्चिम क्षेत्र से दो स्थान, उत्तर क्षेत्र से दो स्थान चुने गए हैं।  द्विपक्षीय सीरीज के मैच मोहाली को दिए जाएंगे और क‍िसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।"

ख़ैर इससे पहले शेड्यूल को लेकर पाकिस्तान की ओर से भी सवाल उठाए गए थे, पाकिस्तानी टीम को जब वर्ल्ड कप का ड्राफ्ट मिला तो वो लीग मुकाबला अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहती थी, साथ ही पीसीबी की तरफ से अफ़ग़ानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैचों के वेन्यू में बदलाव करने को कहा गया था। पीसीबी ने आईसीसी और बीसीसीआई से अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अपने मैच को चेन्नई से बैंगलोर जबकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच को बैंगलोर से चेन्नई में शेड्यूल करने के लिए कहा था। हालांकि आईसीसी ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया।

दावा ये भी किया जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकार ने अभी तक पीसीबी को भारत आने की मंज़ूरी नहीं दी है।

वर्ल्डकप 2023 में भारत के मुकाबलों का शेड्यूल:

8 अक्टूबर, चेन्नई इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया

11 अक्टूबर, दिल्ली इंडिया बनाम अफ़ग़ानिस्तान

15 अक्टूबर, अहमदाबाद इंडिया बनाम पाकिस्तान

19 अक्टूबर, पुणे इंडिया बनाम बांग्लादेश

22 अक्टूबर, धर्मशाला इंडिया बनाम न्यूजीलैंड 

29 अक्टूबर, लखनऊ इंडिया बनाम इंग्लैंड

2 नवंबर, मुंबई इंडिया बनाम क्वालिफायर

5 नवंबर, कोलकाता इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका

11 नवंबर, बेंगलुरू इंडिया बनाम क्वालिफायर 1

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest