Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिका में क्यूबा के दूतावास पर हमला

सामाजिक आंदोलनों, राजनीतिक दलों और विभिन्न देशों की सरकारों ने इस हमले की निंदा की और अपनी एकजुटता व्यक्त की।
क्यूबा

30 अप्रैल को तड़के सुबह अमेरिका के वाशिंगटन में रिपब्लिक ऑफ क्यूबा के दूतावास पर एक आतंकवादी हमला किया गया। क्यूबा के विदेश मंत्री, ब्रूनो रोड्रिग्ज के बयान के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल करके दूतावास की इमारत पर कई बार गोलियां चलाई।

हमले के समय क्यूबा के दस अधिकारी और राजनयिक इमारत के अंदर थे। क़िस्मत से, कोई भी राजनयिक अधिकारी या कोई अन्य स्टाफ सदस्य घायल नहीं हुए।

हमलावर को स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर गिरफ़्तार कर लिया और अभी वह उनकी हिरासत में है।

क्यूबा के विदेश मंत्री ने हमले की निंदा की और अमेरिकी सरकार से राजनयिक संबंधों पर वियना सम्मेलन में ज़िम्मेदारियों को पूरा करने और क्यूबा के राजनयिक मिशन और उसके कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

इसी तरह, मंत्री ने सच्चाई को सामने लाने और इस तरह की घटनाओं के न दोहराए जाने या सज़ा देने की गारंटी देने के लिए अमेरिकी अधिकारियों से अधिक से अधिक सहयोग का आह्वान किया।

उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले के अपराधी की पहचान और प्रेरणाओं के साथ-साथ इस कृत्य के ईर्द गिर्द की परिस्थितियों को लेकर भी क्यूबा सरकार को अमेरिकी सरकार के अधिकारियों द्वारा जांच का इंतजार है।

रोड्रिग्ज ने क्यूबा के अधिकारियों के पूरे सहयोग की बात की है ताकि उचित जांच की जा सके।

सामाजिक आंदोलन, राजनीतिक दल और फ्रांस, कोलंबिया, पेरू, वेनेजुएला और अमेरिका के नेताओं ने इस हमले की निंदा की और क्यूबा सरकार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest